Fact Check : सोनिया गांधी के नाम पर वायरल हो रही है मर्लिन मुनरो फोटो

नई दिल्‍ली (विश्‍वास टीम)। सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी एक फोटोशॉप्‍ड इमेज वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर के बारे में कहा जा रहा है कि यह तस्‍वीर सोनिया गांधी की बार में डांस करते हुए की है। विश्‍वास टीम की पड़ताल में यह तस्‍वीर फर्जी निकली। ओरिजनल तस्‍वीर हॉलीवुड एक्‍ट्रेस मर्लिन मुनरो की है। मुनरों के चेहरे पर फोटोशॉप की मदद से सोनिया गांधी का फेस चिपकाया गया है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

प्रदीप कुशवाहा नाम के फेसबुक यूजर ने फोटोशॉप्‍ड तस्‍वीर को अपलोड करते हुए आ‍पत्तिजनक शब्‍दों का यूज करते हुए सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। इस पोस्‍ट को लगातार शेयर किया जा रहा है। 16 अप्रैल 2019 को अपलोड की गई इस पोस्‍ट पर कई आपत्तिजनक कमेंट भी हैं।

पड़ताल

विश्‍वास टीम ने सबसे पहले इस तस्‍वीर को ध्‍यान से देखा। जिस तस्‍वीर में सोनिया गांधी को बताया जा रहा है, वह दरअसल मर्लिन मुनरों का बहुत फेमस स्‍टाइल है। मर्लिन मुनरो को पहचाने वाले यह बात अच्‍छी तरह जानते हैं।

सोनिया गांधी का जन्‍म 9 दिसंबर 1946 को हुआ था। जबकि वायरल तस्‍वीर 1954 की है। इस हिसाब से यदि गणना की जाए तो 1954 में सोनिया गांधी की उम्र मात्र आठ साल थी। वायरल तस्‍वीर किसी भी तरह से आठ साल की बच्‍ची की नहीं है।

इसके बाद हमने वायरल तस्‍वीर को गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। हमें purepeople.com पर मर्लिन मुनरो की ओरिजनल तस्‍वीर मिल गई। तस्‍वीर के साथ लिखा हुआ था : Marilyn Monroe dans The Seven Year Itch en 1954.

इसके बाद हमने फिर गूगल में Marilyn Monroe dans The Seven Year Itch en 1954 टाइप करे सर्च किया। इससे हमें कई पेज मिले। विकीपीडिया पर हमें The Seven Year Itch का पेज मिला। यहां से हमें पता चला कि The Seven Year Itch एक अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म थी। यह 1955 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में मर्लिन मुनरो प्रमुख भूमिका में थीं।

अंत में हमने वायरल पोस्‍ट करने वाले फेसबुक यूजर प्रदीप कुशवाहा के सोशल पेज की स्‍कैनिंग की। Stalkscan से हमें पता चला कि प्रदीप अनपरा के रहने वाले हैं। इनकी अधिकांश पोस्‍ट एक खास विचारधारा के समर्थन में होती है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास टीम की जांच में सोनिया गांधी के नाम पर वायरल तस्‍वीर फर्जी है। ओरिजनल तस्‍वीर मर्लिन मुनरो की है।

पूरा सच जानें…

सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट