Fact Check: बिच्छू के डंक का इलाज नहीं कर सकता है माचिस की तीली का पाउडर
- By: Urvashi Kapoor
- Published: May 3, 2019 at 09:26 AM
- Updated: Jul 15, 2020 at 08:30 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। फेसबुक पर तस्वीर की शक्ल में एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दो मिनट के भीतर माचिस की तीली के पाउडर से बिच्छू काटने के बाद फैले जहर का इलाज किया जा सकता है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में पोस्ट फर्जी साबित हुई है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
इस पोस्ट में तस्वीर पर डॉक्टर के हवाले से एक सूचना फैलाई जा रही है। इस तस्वीर पर लिखा है, ‘डॉक्टर अंकल कहते हैं कि माचिस की पांच सात तीलियों का मसाला पानी में घिस कर बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाएं। इसे लगाते ही बिच्छू का जहर उतर जाता है। आगे शेयर करें, इससे किसी की जान भी बच सकती है।’
पड़ताल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि यह पोस्ट फर्जी है। माचिस की तीली के मसाले (पाउडर) से बिच्छू के डंक के बाद फैले जहर का इलाज नहीं किया जा सकता है। इस पड़ताल के लिए हमने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर (एनपीआईसी) से संपर्क किया। यहां के डॉक्टरों के मुताबिक, ‘बिच्छू के डंक से एलर्जी, खुजली के साथ दूसरी हृदय संबंधी परेशानियों के लक्षण दिख सकते हैं। माचिस की तीली के पाउडर से इसका इलाज नहीं किया जा सकता।’
हमने अलाप्पुझा के डॉक्टर सजीव कुमार (सीएससी, डीसीएच, एमबीबीएस, जनरल फिजिशियन, 34 साल का अनुभव) से भी संपर्क किया। उनके मुताबिक, ‘यह फर्जी खबर है और माचिस की तीली के पाउडर से बिच्छू के जहर का इलाज नहीं किया जा सकता है।’
StalkScan का इस्तेमाल करके हमने नरेश मंगलानी लकी जी नाम के उस यूजर की प्रोफाइल चेक की, जिसने यह पोस्ट शेयर की थी। उनकी प्रोफाइल पर हमें कई भ्रामक पोस्ट मिलीं।
हमने इस तस्वीर में इस्तेमाल किया गए Doctor Uncle लोगो को भी सर्च किया। हमें इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में इस पोस्ट पर किया जा रहा दावा फर्जी पाया जाता है। माचिस की तीली के पाउडर से बिच्छू के डंक का इलाज नहीं किया जा सकता है।
Inputs By Urvashi Kapoor
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : माचिस की तीलियों से उतारें बिच्छू का जहर
- Claimed By : नरेश मंगलानी
- Fact Check : झूठ