Fact Check : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रतन टाटा का फर्जी ट्वीट
- By: Ashish Maharishi
- Published: Mar 15, 2019 at 12:09 PM
- Updated: Mar 15, 2019 at 01:54 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर रतन टाटा के नाम से एक फर्जी ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है। हालांकि, विश्वास टीम की पड़ताल में यह ट्वीट झूठा साबित हुआ। हमारी जांच में पता लगा कि रतन टाटा ने ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया। किसी ने जानबूझ कर इस ट्वीट को फोटोशॉप की मदद से बनाकर वायरल किया है।
क्या है वायरल ट्वीट में
चलिए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर उस ट्वीट में ऐसा क्या है, जो वायरल हो रहा है। रतन टाटा के नाम पर वायरल हो रहे फर्जी ट्वीट में लिखा गया है कि 65 सैनिकों के मौत से जिस देश के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ती हो, उस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है।
इस ट्वीट में बकायदा रतन टाटा की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं रतन टाटा के ओरिजनल ट्विटर हैंडल @Rntata200 का यूज भी इस फर्जी ट्वीट में किया गया है। फर्जी ट्वीट में 13 मार्च की तारीख लिखी हुई है।
इस फर्जी ट्वीट को फेसबुक पर Beware of FROUD MEDIA नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है। 14 मार्च की पोस्ट पर अब तक 500 से ज्यादा शेयर आ चुके हैं,जबकि 100 से अधिक लोगों ने इस पर अपनी राय रखी है।
पड़ताल
वायरल हो रहे ट्वीट की सत्यता परखने के लिए सबसे पहले हम पहुंचे रतन टाटा के ओरिजनल ट्विटर हैंडल @RNtata200 पर। रतन टाटा ने अंतिम ट्वीट 27 फरवरी 2019 को किया था। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय वायु सेना को पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के लिए बधाई दी थी। वह भी अंग्रेजी में।
InVID टूल की मदद से भी हमने वायरल हो रहे ट्वीट को सर्च करने की कोशिश की। इसके लिए InVID में हमने वायरल हो रहे ट्वीट की लाइनें और रतन टाटा का ट्विटर हैंडल टाइप करके सर्च किया। लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला यानि रतन टाटा के नाम पर फैलाया जा रहा ट्वीट फर्जी है।
विश्वास टीम ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर उस लाइन को सर्च करने की कोशिश की, जो रतन टाटा के नाम पर वायरल हो रही है। हमें फेसबुक पर भी यही लाइनें मिलीं।
हमने InVID के Tweets सर्च ऑप्शन में जाकर टाइप किया : 65 सैनिकों के मौत से जिस देश के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ती हो। इसके बाद इसे जब सर्च किया तो हमें सबसे पुराना ट्वीट फलख मिर्जा नाम के यूजर्स का मिला। इसने इस लाइन को 11 मार्च को ट्वीट किया था।
जब हमने फलक मिर्जा (@Baap_INC) के ट्विटर हैंडल को स्कैन किया तो हमें पता लगा कि यह शख्स कांग्रेस की विचारधारा में यकीन रखते हैं। इन्होंने जनवरी 2017 को ट्विटर ज्वाइन किया था। इस हैंडल को 1700 से अधिक लोक फॉलो करते हैं। अब इसे 21 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।
अब हमें यह जानना था कि रतन टाटा के नाम पर जो फेसबुक पेज इसे वायरल कर रहा है, उसकी सच्चाई क्या है। StalkScan की मदद से हमें पता लगा कि Beware of FROUD MEDIA फेसबुक पेज पर अधिकांश पोस्ट सरकार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ ही होती है। इस पेज को पांच लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
इस पेज को Harish Humanist नाम के फेसबुक यूजर की तरफ से अपडेट किया जाता है। आगरा मूल के हरीश नई दिल्ली में रहते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की जांच में पता चला कि रतन टाटा के नाम पर जो ट्वीट वायरल हो रहा है, वह फर्जी है। किसी ने फोटोशॉप करके इसे बनाया है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : रतन टाटा ने किया प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट
- Claimed By : Beware of FROUD MEDIA
- Fact Check : झूठ