नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक खास तरह के काढ़े को दिन में दो बार पीने से स्लीप डिस्क की समस्या ठीक हो सकती है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ है।
फेसबुक पर तस्वीर की शक्ल में एक पोस्ट शेयर की जा रही है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘अदरक पाउडर में 5 लौंग और काली मिर्च को पीसकर मिक्स करें। इसके बाद इससे काढ़ा बनाकर दिन में 2 बार पिएं। आपकी स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।’
विश्वास न्यूज की पड़ताल में स्लीप डिस्क ठीक करने का यह दावा फर्जी पाया गया है। हमने इस संबंध में कुछ मशहूर डॉक्टरों से बात की।आयुर्वेद संजीवनी हर्बल क्लीनिक के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर मलिक ने बताया, ‘स्लीप डिस्क का इलाज ऐसे नहीं होता। यह काढ़ा खांसी और सर्दी में फायदेमंद हो सकता है, लेकिन स्लीप डिस्क में नहीं। कुछ लोग दर्द से निजात पाने के लिए खास औषधियों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह कहना गलत है कि इससे स्लीप डिस्क की समस्या ठीक हो जाएगी।’
डॉक्टर सजीव कुमार (सीएससी, डीसीएच, एमबीबीएस, जनरल फिजिशियन, 34 साल का अनुभव) ने बताया कि, ‘यह दावा मूर्खतापूर्ण है।
‘ स्लीप डिस्क के इलाज का कथित नुस्खा बताने वाली यह तस्वीर ‘घरेलु नुस्के’ के पेज पर शेयर की गई थी। हमें इस तस्वीर के टॉप पर एक वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया पेज का पता मिला।
हम जब इस वेबसाइट पर गए तो एक डिस्क्लेमर मिला, ‘यह साइट निदान, उपचार या चिकित्सा सलाह नहीं देती है। इस साइट पर उपलब्ध कराए गए उत्पाद, सेवाएं, सूचनाएं और सीधे या तीसरे पक्ष की वेबसाइट की मदद से उपलब्ध कराई गईं दूसरी सूचनाएं केवल सूचना के उद्देश्य से दी गई हैं। किसी भी चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निदान या उपचार के लिए चिकित्सक या स्वास्थ्य देखभाल करने वाले दूसरे पेशेवरों से परामर्श लें। उत्पादों के परिणाम व्यक्ति से व्यक्ति के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।‘
AllAyurvedic के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी हमें यही पोस्ट मिली।
विश्वास न्यूज ने AllAyurvedic की वेबसाइट पर दिए गए डॉक्टर के नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
जाहिर तौर पर वेबसाइट ने खुद ही डिस्क्लेमर दिया है कि यह किसी तरह का इलाज या चिकित्सा सलाह नहीं देती है। इसका सीधा मतलब है कि वेबसाइट पर दिए गए निदान के तरीकों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
StalkScan का इस्तेमाल करके हमने घरेलु नुस्के नाम के उस पेज की जांच की जिस पर स्लीप डिस्क के इलाज के दावे वाली पोस्ट शेयर की गई थी। इस पेज पर स्वास्थ्य संबंधी कई पोस्ट शेयर की गई हैं लेकिन उनकी प्रमाणिकता और सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।
हमने ‘घरेलु नुस्के’ नाम के पेज की वेबसाइट के लिए गूगल पर सर्च भी किया। इस सर्च में हमें नीचे दिए गए परिणाम देखने को मिले। हमें अपनी पड़ताल में ऐसी कोई रिसर्च नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में इस पोस्ट पर किया गया दावा फर्जी पाया गया। अदरक, 5 लौंग और काली मिर्च से बने काढ़े को दिन में दो बारे पीने से स्लीप डिस्क को ठीक नहीं किया जा सकता।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।