Fact Check : सूर्यकुमार यादव नहीं,  जसप्रीत बुमराह करेंगे आयरलैंड सीरीज में कप्तानी

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि  सूर्यकुमार यादव को लेकर वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाया है।

विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज  के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाया है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘रिपोर्टर अरविन्द यादव’ ने 1 अगस्त 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आयरलैंड दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 31 जुलाई 2023 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड के खिलाफ टी20 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी। 10 महीने बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। 

पड़ताल के दौरान हमें 31 जुलाई को किया हुआ एक ट्वीट मिला। ट्वीट में बीसीसीआई ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान टीम के सदस्य हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1686022468220121090

अधिक जानकारी के लिए हमने इस विषय में जाने-माने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन से बात की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान चुना गया है।

अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 426 लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि  सूर्यकुमार यादव को लेकर वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाया है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट