विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि नीरज चोपड़ा को कंगना और अक्षय कुमार के अलावा भी बॉलीवुड के बहुत-से एक्टर्स ने गोल्ड जीतने की बधाई दी थी। वायरल पोस्ट का दावा भ्रामक है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। टोक्यो में हुए ओलिंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुडी काफी ख़बरें वायरल हो रही हैं। इसी तर्ज़ पर एक पोस्ट को यूजर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई बॉलीवुड से सिर्फ कंगना रनोट और अक्षय कुमार ने दी है और बाकी किसी भी एक्टर ने उन्हें मुबारकबाद नहीं दी। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह भ्रामक ग़लत है। नीरज चोपड़ा को कंगना और अक्षय कुमार के अलावा भी बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स ने गोल्ड जीतने की बधाई दी थी।
फेसबुक पर मौजूद बहुत-से सोशल मीडिया यूजर इस भ्रामक दावे को वायरल कर रहे हैं। इनमें से एक यूजर Kunwar Veer Sa ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तस्वीर को शेयर किया, जिस पर लिखा था- ‘पूरे बॉलीवुड में कंगना राणावत और अक्षय कुमार को छोड़कर नीरज चोपड़ा को किसी ने भी बधाई नहीं दी…सोंचिए जिन्हें आप स्टार कहते हैं वो कभी भी देश प्रेमी थे ही नहीं..सब दाऊद गैंग के सदस्य हैं।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलिंपिक 2020 में एथलीट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर भारत को गोल्ड मेडल जिताया था और उसी के बाद से उनको पूरे देश भर से शुभकामनायें और बधाइयां मिलीं। वायरल पोस्ट से जुडी पड़ताल करने के लिए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया।
हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 8 अगस्त को पब्लिश हुआ एक आर्टिकल मिला। जहाँ पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, नीरज चोपड़ा के ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने बधाइयाँ दी हैं। पूरी खबर यहाँ देखें।
ट्विटर सर्च में हमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और अजय देवगन के द्वारा नीरज चोपड़ा को दी गयी बधाई वाले ट्वीट्स मिले।
वहीं, आगे की सर्च में हमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और ऋतिक रोषक के भी ट्वीट्स मिले।
वरुण धवन, स्वरा भास्कर और करण जौहर ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने की बधाई दी थी।
पोस्ट से जुडी पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज़ ने हमारे साथ दैनिक जागरण में बॉलीवुड को कवर करने वाली कॉरेस्पॉन्डेंट स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी बताते हुए कहा, ‘नीरज चोपड़ा को बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी थी और इस पर हमने खबर भी की है। लेकिन जो दावा किया जा रहा है, वो बिल्कुल गलत है।”
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Kunwar Veer Sa की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि नीरज चोपड़ा को कंगना और अक्षय कुमार के अलावा भी बॉलीवुड के बहुत-से एक्टर्स ने गोल्ड जीतने की बधाई दी थी। वायरल पोस्ट का दावा भ्रामक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।