विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला। तस्वीर में निर्मला सीतारमण की बेटी नहीं हैं। यह फोटो क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा की शादी की है। तस्वीर में प्रसिद्ध कृष्णा की पत्नी रचना अपने पिता की गोद में बैठी है। तस्वीर को अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी की है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और दावा गलत साबित हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध मुरली कृष्णा की शादी की हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना कृष्णा से 8 जून को शादी की। इसी दौरान उनकी पत्नी ने अपने पिता की गोद में बैठकर कन्यादान की रस्म की थी, जिसकी तस्वीर को अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Ravi Ravindra ने 10 जून को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया, “जरा बताओ इस रस्म को क्या रस्म कहते हैं?
कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी थी। छोड़िए हटाइए है या नहीं है वह बाद की बात है लेकिन यह पुजारी की गोद में क्यों बैठी है?”
पोस्ट को सच-समझ कर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को ध्यान से देखा। इसमें हमें ‘सकाल’ लिखा हुआ नज़र आया। इसलिए हमने पड़ताल की शुरुआत ‘सकाल’ के सोशल मीडिया हैंडल को खंगालने से की। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर ‘सकाल’ के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 9 जून 2023 को अपलोड मिली। यहां वायरल तस्वीर के साथ कई और तस्वीरें भी मौजूद हैं। कैप्शन में बताया गया है, “टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मशहूर कृष्णा की शादी 8 जून को हुई है। सेलिब्रिटी ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना से शादी की। शादी में कई क्रिकेटर शामिल हुए थे। दोनों की सगाई 6 जून को हुई थी।”
गूगल पर सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर जागरण डॉट कॉम की वेबसाइट पर भी मिली। खबर में तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “भारतीय टीम और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। 6 जून को दोनों ने सगाई की और अब दो दिन बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी के फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दोनों ने पारंपरिक अंदाज में शादी की है।”
प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल से इन तस्वीरों को शेयर किया है।
जांच के दौरान हमें कई ऐसी रिपोर्ट्स मिली, जिनके मुताबिक शादी के दौरान कन्यादान नामक एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान होता है। कन्यादान’ का अर्थ है- ‘दुल्हन को विदा करना’। इस रस्म में दुल्हन अपने पिता की गोद में बैठती है, जबकि पिता उसे उपहार के रूप में दूल्हे को देता है। वह तीन बार दूल्हे से वादा लेता है कि वह उनकी बेटी को अपने जीवनसाथी के रूप में स्वीकार कर रहा है।वायरल तस्वीर में रचना कृष्णा जिस व्यक्ति की गोद में बैठी है, वह कोई पुजारी नहीं, बल्कि उनके पिता हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी के बारे में जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें जागरण डॉट कॉम के साथ कई और न्यूज रिपोर्ट्स मिली, लेकिन यह तस्वीरें वायरल तस्वीर से मेल नहीं खाती हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “तस्वीर प्रसिद्ध कृष्णा और रचना कृष्णा की शादी की है।
पड़ताल के अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। हमने पाया कि 4 हजार 7 सौ से ज्यादा लोग यूजर को फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर रायपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला। तस्वीर में निर्मला सीतारमण की बेटी नहीं हैं। यह फोटो क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा की शादी की है। तस्वीर में प्रसिद्ध कृष्णा की पत्नी रचना अपने पिता की गोद में बैठी है। तस्वीर को अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।