राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर बाबा बालकनाथ के नाम की घोषणा करने के दावे के साथ वायरल हो रहा योगी आदित्यनाथ के भाषण का क्लिप चुनाव पूर्व तिजारा में हुई एक चुनावी रैली का है, जिसमें उन्होंने तिजारा की जनता से बाबा बालकनाथ के पक्ष में समर्थन की मांग करते हुए तिजारा के रामभक्तों को उन्होंने अयोध्या लाने की अपील की थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अगले मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर राजनीतिक बैठकों का दौर जारी है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर बाबा बालकनाथ के नाम की घोषणा की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। योगी आदित्यनाथ के जिस वायरल वीडियो के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बाबा बालकनाथ को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है, वह चुनाव से पहले उनके पक्ष में किए गए प्रचार का वीडियो है। चुनाव के नतीजे आने के बाद राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Naresh Shahu’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी योगी आदित्यनाथ जी ने। बालकनाथ योगी जी नए सीएम राजस्थान के।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कुल 199 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 115 सीटें आई हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में कुल 69 सीटें आई हैं। अन्य राज्यों के चुनावी नतीजों को यहां देखा जा सकता है।
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रस्तावित नाम पर चर्चा होने की उम्मीद है।
जाहिर तौर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। वायरल वीडियो क्लिप में योगी आदित्यनाथ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “…..और मैं वहीं बाबा बालकनाथ जी से कहूंगा कि जयपुर में शपथ लेने के बाद, 22 जनवरी के बाद तिजारा के रामभक्तों को लेकर वे अयोध्या जरूर पधारें। अयोध्या की व्यवस्था तो हम लोग देख लेंगे। सहमत हैं, सभी लोग सहमत हैं……।”
इसी वीडियो क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि योगी ने बाबा बालकनाथ को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। सर्च में हमें यह वीडियो प्यारा हिंदुस्तान नाम के यू-ट्यूब चैनल पर करीब दो हफ्ते पहले अपलोड किया हुआ मिला।
दी गई जानकारी के मुताबिक, “बाबा बालकनाथ के समर्थन में राजस्थान के तिजारा में योगी आदित्यनाथ ने विशाल रैली को संबोधित किया था।” इसी रैली में उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा था, “……आप मुझे एक बता बताओ, अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 500 वर्षों के बाद रामलला को रामजन्मभूमि में विराजमान करके प्राण प्रतिष्ठा का शुभ कार्यक्रम संपन्न होगा।” वहां मौजूद लोगों से वह पूछते हैं, “….आप में से कितने लोग अयोध्या जाना चाहते हैं। कितने लोग इच्छुक हैं? पूरा तिजारा लगता है अयोध्या जाने का इच्छुक है।” इसके बाद वह लोगों से बाबा बालकनाथ के समर्थन में वोट दिए जाने की अपील करते हुए कहते हैं, “….और मैं भी बाबा बालकनाथ जी से कहूंगा जयपुर में शपथ लेने के बाद 22 जनवरी के बाद तिजारा के रामभक्तों को लेकर वे अयोध्या जरूर पधारें। अयोध्या की व्यवस्था तो हम लोग देख लेंगे।”
वायरल हो रहा क्लिप 22 नवंबर को तिजारा की एक रैली का है, जो चुनाव से पहले का है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था, जिसके नतीजे तीन दिसंबर को आए थे।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने जयपुर में दैनिक जागरण के संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
वायरल वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर बाबा बालकनाथ के नाम की घोषणा करने के दावे के साथ वायरल हो रहा योगी आदित्यनाथ के भाषण का क्लिप चुनाव पूर्व तिजारा में हुई एक चुनावी रैली का है, जिसमें उन्होंने तिजारा की जनता से बाबा बालकनाथ के पक्ष में समर्थन की मांग करते हुए तिजारा के रामभक्तों को उन्होंने अयोध्या लाने की अपील की थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।