X
X

Fact Check: WHO ने नहीं कहा कि मास्क पहनने की जरूरत नहीं, वायरल दावा झूठा है

नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि WHO ने 22 जनवरी 2021 को कहा कि ऐसी कोई जरूरत नहीं है कि एक स्वस्थ आदमी अस्पताल के बाहर मास्क पहने। इस पोस्ट के साथ 25 जनवरी 2021 को प्रकाशित एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी शेयर किया जा रहा है, जिसकी हेडलाइन में लिखा है, ‘WHO अब कह रहा है कि आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं।’

विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल मैसेज झूठा निकला है। WHO प्रवक्ता के मुताबिक, चाहे अस्पताल, हेल्थ केयर के अंदर हो या बाहर, मास्क पहनने को लेकर उनके निर्देश बिल्कुल स्पष्ट हैं। निर्देश के मुताबिक, लोगों को मास्क पहनने चाहिए। विश्वास न्यूज को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जो पुष्टि करे कि WHO ने कहा है कि लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं।

क्या हो रहा है वायरल

Julia नाम की ट्विटर यूजर की पोस्ट में लिखा है, ‘WHO अब कह रहा है कि आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं- क्या आप जानते हैं।’ इसके साथ ब्लॉग पोस्ट का एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है, जिसकी हेडलाइन है, ‘WHO अब कह रहा है कि आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं।’

इस ट्वीट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है। यह पोस्ट हमें फेसबुक पर भी वायरल मिली। फेसबुक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने टेक्निकल ऑफिसर, WHO हेल्थ इमरजेंसीज, SEARO से इस वायरल पोस्ट के संदर्भ में संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘यह पोस्ट फर्जी है। हेल्थ केयर सेटिंग्स के बाहर हो या भीतर, मास्क को लेकर हमारे निर्देश बिल्कुल साफ हैं। लोगों को मास्क पहनना चाहिए। हमने तो मास्क को लेकर खास निर्देश भी जारी कर रखे हैं।’

मास्क को लेकर WHO के निर्देशों में बताया गया है कि कोविड के हालात में लोगों को मास्क पहन ही एक-दूसरे के आसपास रहना चाहिए। साथ ही, मास्क के सही इस्तेमाल, रखरखाव और सफाई या डिस्पोजल पर भी जोर दिया गया है, ताकि इसके इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा असरदार बनाया जा सके।

कहीं भी WHO ने ऐसा नहीं कहा है कि लोगों को अस्पताल के बाहर मास्क पहनने की जरूरत नहीं। WHO की वेबसाइट पर मास्क के इस्तेमाल को लेकर अलग से एक पेज है। WHO के मुताबिक, ‘संक्रमण को रोकने और जिंदगियों को बचाने में मास्क महत्वपूर्ण कारक हैं। सभी को एक व्यावहारिक एप्रोच के साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग, भीड़ से दूरी, करीबी संपर्क, अच्छे वेंटिलेशन, हाथों की सफाई, छींकते और खांसते समय मुंह-नाक ढंकना और अन्य कई सावधानियों के साथ मास्क पहनना चाहिए। मास्क किसी स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित होने से बचाने या संक्रमण को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं।’

22 जनवरी 2021 की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में WHO की डॉक्टर मारिया वैन केरखोवे ने कहा था, ‘मास्क वायरस नियंत्रण का एक पक्ष हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के एक पक्ष और सिर्फ इन्हीं का इस्तेमाल करने से बात नहीं बनेगी।’

उन्होंने मास्क के साथ-साथ लोगों को दूसरे कदम, जैसे फिजिकल डिस्टेंसिंग बरतना और हाथों को अच्छे से साफ रखने जैसी बातों का भी पालन करने की सलाह दी थी।

विश्वास न्यूज ने इस वायरल पोस्ट को ट्वीट में शेयर करने वाली Julia नाम की प्रोफाइल को स्कैन किया। फैक्ट चेक किए जाने तक इसके 69 फॉलोअर्स थे।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली है। WHO प्रवक्ता के मुताबिक, चाहे अस्पताल, हेल्थ केयर के अंदर हो या बाहर, मास्क पहनने को लेकर उनके निर्देश बिल्कुल स्पष्ट हैं। निर्देश के मुताबिक, लोगों को मास्क पहनने चाहिए। विश्वास न्यूज को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जो पुष्टि करे कि WHO ने कहा है कि लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं।

  • Claim Review : दावा किया जा रहा है कि WHO ने 22 जनवरी 2021 को कहा कि ऐसी कोई जरूरत नहीं है कि एक स्वस्थ आदमी अस्पताल के बाहर मास्क पहने।
  • Claimed By : Twitter user: Julia
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later