दिल्ली के रानी बाग इलाके के सुपर स्टोर में महिला के कोरोना संक्रमण को फैलाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो गलत है। वीडियो में नजर आ रही महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और पिछले कई सालों से उनका इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के रानी बाग के एक सुपर मार्केट में महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाते हुए पकड़ा गया है। दावा किया जा रहा है कि जिस महिला को स्टोर से बाहर निकाला गया, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थी और स्टोर में सामानों को छूकर उसे संक्रमित करने की कोशिश कर रही थी।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। जिस महिला को लेकर यह दावा किया जा रहा है, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला हैं, जिनका पिछले कई सालों से इलाज चल रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Wajid Mirza’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”Reliance store Rani bagh delhi…Is antank waad ko kya naam doon.”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस घटना के वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
घटना के बारे में किए जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने रानी बाग पुलिस थाने से संपर्क किया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने विश्वास न्यूज को बताया, ‘जिस महिला को सुपर स्टोर से बाहर निकाला गया था, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और उनका 2010 से इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें शहादरा के Institute of Human Behaviour and Allied Sciences (IBHAS) अस्पताल में भर्ती कराया।’ महिला के कोरोना वायरस के संक्रमित होने के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘घटना के बाद सुपर स्टोर को प्रक्रिया के मुताबिक को पूरी तरह से सेनेटाइज करा दिया गया।’
वायरल वीडियो शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है। फेसबुक पर उन्हें करीब 30 लोग फॉलो करते हैं।
Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।
निष्कर्ष: दिल्ली के रानी बाग इलाके के सुपर स्टोर में महिला के कोरोना संक्रमण को फैलाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो गलत है। वीडियो में नजर आ रही महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और पिछले कई सालों से उनका इलाज चल रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।