Fact Check: नहीं, इस महिला ने बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए नहीं करवाई 17 सर्जरी
बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए इस महिला ने 17 सर्जरी करवाईं, वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा यह दावा फर्जी है। यह एक मेकअप आर्टिस्ट का आर्टवर्क है।
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Jul 29, 2020 at 09:03 PM
- Updated: Aug 12, 2020 at 01:04 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक महिला की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि इस महिला ने बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए 17 सर्जरी करवाई। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में यह दावा गलत पाया। यह कोई 68 साल की महिला नहीं है, जिसने बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए सर्जरी करवाई है, बल्कि मेकअप आर्टिस्ट लुई बापटिस्टा ने यह मेकअप किया है। तस्वीर में दिख रही महिला लंदन की मॉडल कैसी लॉएड है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर वायरल पोस्ट अंग्रेजी में लिखा गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है: फ्लोरिडा में रहने वाली 68 साल की इस महिला ने बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए 6 साल में 17 ऑपरेशन करवाए, फिर उसका यह हाल हो गया।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सच का पता लगाने के लिए वायरल तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा तो पाया कि ये तस्वीरें मई 2019 से ही वायरल हैं।
हमें आर्टिस्ट लुई बापटिस्टा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह तस्वीरें मिलीं। आर्टिस्ट ने यह कैरेक्टर वियर्डो हैलेना लोगों को ब्यूटी इंडस्ट्री के साइड इफेक्ट्स दिखाने के लिए बनाया था। लुई की पोस्ट के अनुसार, तस्वीरों में नजर आ रही मॉडल कैसी लॉएड हैं।
यह इंस्टाग्राम पोस्ट 21 मई 2019 को पोस्ट की गई थी और तब से ही यह तस्वीरें अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट यहां देखा जा सकता है।
मेकअप आर्टिस्ट लुई बापटिस्टा ने इस कैरेक्टर को बनाने के लिए कैसे मेकअप किया इसका एक वीडियो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया हुआ है।
विश्वास न्यूज ने लुई बापटिस्टा से बात की और उनसे वायरल पोस्ट के बारे में पूछा। उन्होंने बताया: वायरल पोस्ट गलत दावों के साथ शेयर की जा रही है। यह एक आर्टवर्क है और यह मेकअप मैंने ही किया था।
फेसबुक पर यह पोस्ट John Jackson नाम के यूजर ने शेयर की है। जब हमने उनकी प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि यूजर ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है।
निष्कर्ष: बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए इस महिला ने 17 सर्जरी करवाईं, वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा यह दावा फर्जी है। यह एक मेकअप आर्टिस्ट का आर्टवर्क है।
- Claim Review : बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए इस महिला ने 17 सर्जरी करवाईं
- Claimed By : Fb user: John Jackson
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...