X
X

Fact Check: शॉर्ट फिल्म ‘सॉरी’ को ऑस्कर मिलने का दावा गलत और मनगढ़ंत

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स ‘Sorry’ मूवी का करीब चार मिनट लंबा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह शॉर्ट फिल्म ऑस्कर पुरस्कार जीतने में सफल रही है। इस दावे के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स अधिक से अधिक संख्या में इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। सौनक मित्रा निर्देशित इस शॉर्ट फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार नहीं मिला है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Arjun S IR’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “SORRY नाम की यह फिल्म – सिर्फ 4 मिनट 17 सेकंड की फिल्म है, और इसे 30 मिनट में बनाया गया था।
लेकिन इसे ऑस्कर अवार्ड मिला
इसे देखने के लिए समय निकालें। परिवार की एकता तब तक बनी रहती है, जब तक हम साथ रहते हैं, इसलिए परिवार हो या समाज हो हम सबको मिलकर रहना चाहिए”

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/Kaushle05503131/status/1607969841994141697

पड़ताल

वायरल वीडियो क्लिप करीब चार मिनट लंबा वीडियो है और इस शॉर्ट फिल्म का नाम ‘SORRY SUPREME FORGIVENESS’ है। की-वर्ड सर्च में हमें ‘Zian Life’ यू-ट्यूब चैनल पर जियान निर्मित 10 कहानियों वाली शॉर्ट फिल्म मिली, जिसकी दूसरी कहानी का टाइटल ‘SORRY’ है और इसे 3.35 मिनट के फ्रेम से देखा जा सकता है। इसी कहानी को सोशल मीडिया यूजर्स ऑस्कर मिलने के दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो क्लिप वास्तव में सौनक मित्रा निर्देशित शॉर्ट फिल्म का है। फिल्म को ऑस्कर मिलने के दावे को चेक करने के लिए हमने awardsdatabase.oscars.org की वेबसाइट को खंगाला, जहां सभी श्रेणी की पुरस्कार विजेता फिल्म का विवरण मौजूद है।

Source-https://www.oscars.org/oscars/ceremonies/2023

इस डेटा बेस में हमें ऐसी किसी भी फिल्म के ऑस्कर पुरस्कार जीतने की जानकारी नहीं मिली। स्पष्ट है कि इस फिल्म के ऑस्कर पुरस्कार जीतने का दावा गलत है।

अतिरिक्त जानकारी के लिए हमने मुंबई स्थित फिल्म जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि सॉरी नाम की किसी फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार मिलने का दावा गलत है।

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ‘द एलिफैंट व्हिस्पर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए ऑस्कर मिला है। वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को डिजिटल क्रिएटर बताया है।

निष्कर्ष: सॉरी नाम की भारतीय शॉर्ट फिल्म को ऑस्कर मिलने का दावा गलत है। डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में हाल ही में ‘द एलिफैंट व्हिस्पर्स’ को ऑस्कर मिला है।

  • Claim Review : भारतीय शॉर्ट फिल्म सॉरी को मिला ऑस्कर पुरस्कार
  • Claimed By : FB User-Arjun S IR
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later