पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार महाबल मिश्रा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का समर्थन दिए जाने का दावा गलत है और इसके साथ वायरल हो रही चिट्ठी फेक है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 24 के पांच चरण का मतदान पूरा हो चुका है और छठे चरण के तहत दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। दिल्ली में होने वाले चुनाव के संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट को लेकर दावा किया जा रहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी महाबल मिश्रा को समर्थन दिए जाने का एलान किया है। इस दावे के साथ मनमोहन वैद्य (अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख) के नाम से हस्ताक्षरित एक चिट्ठी भी वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर संघ के स्वयंसेवकों से मिश्रा के समर्थन में मतदान की अपील की गई है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया और इस दावे के साथ वायरल हो रही चिट्ठी फेक है। मनमोहन वैद्य अब संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख नहीं हैं, जैसा कि चिट्ठी में दावा किया गया है। वे अब अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य बन चुके हैं, वहीं अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख का दायित्व इस समय सुनील आम्बेकर के पास है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Raman Mishra’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “महाबल मिश्रा जी के समर्थन के लिए आरएसएस केशव कुंज दिल्ली का साधुवाद।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस चिट्ठी को समान संदर्भ में शेयर किया है।
वायरल चिट्ठी में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार महाबल मिश्रा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से समर्थन दिए जाने का एलान किया गया है और इस चिट्ठी पर डॉ. मनमोहन वैद्य (अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख) का नाम लिखा हुआ है।
वायरल चिट्ठी में डॉ. मनमोहन वैद्य के पद के तौर पर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख का उल्लेख है, जो गलत है। वैद्य के आधिकारिक एक्स हैंडल (आर्काइव लिंक) पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वे अब सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) की भूमिका निभा रहे हैं।
न्यूज सर्च में हमें चार अप्रैल 2024 को हिंदुस्थान समाचार की रिपोर्ट मिली, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की घोषणा का जिक्र है और इसके मुताबिक, वैद्य अब अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य बन चुके हैं, जबकि डॉ. कृष्णगोपाल, केसी मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार और अतुल लिमये नए सह सरकार्यवाह बनाए गए हैं।
वहीं, मौजूदा अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख की भूमिका सुनील आम्बेकर के पास है, जिसकी जानकारी उनके आधिकारिक एक्स हैंडल (आर्काइव लिंक) पर मौजूद है।
आरएसएस की वेबसाइट पर भी मौजूद जानकारी से इसकी पुष्टि होती है, जिसमें मौजूदा प्रचार प्रमुख के तौर पर सुनील आम्बेकर का जिक्र है।
यानी संघ की तरफ से पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार महाबल मिश्रा को समर्थन दिए जाने का दावा फेक है।
वायरल चिट्ठी को लेकर हमने आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजीव तुली से संपर्क किया। उन्होंने चिट्ठी के फेक होने की पुष्टि करते हुए कहा, “डॉ. मनमोहन वैद्य अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं, वहीं अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर हैं।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, “पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं।” चुनाव आयोग की अधिसूचना (आर्काइव लिंक) के मुताबिक, दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत अब तक पांच चरणों का मतदान (आर्काइव लिंक) हो चुका है और छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा, जिसमें सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा।
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री को शेयर किया जाता है। चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार महाबल मिश्रा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का समर्थन दिए जाने का दावा गलत है और इसके साथ वायरल हो रही चिट्ठी फेक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।