आरबीआई 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों का सर्कुलेशन बंद करने नहीं जा रहा है, वायरल पोस्ट फर्जी है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक मार्च के बाद से 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट बाजार से वापस लेना शुरू करने वाला है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट फर्जी है। आरबीआई ने फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Khidmati Safar ने 5 रुपए 100 रुपए और 10 रुपए के पुराने नोट की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में अंग्रेजी में लिखा। जिसका हिंदी अनुवाद हैः आरबीआई ने कहा कि मार्च के बाद 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट का सर्कुलेशन बंद हो सकता है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले इंटरनेट पर कीवर्डस की मदद इस बारे में सर्च किया। हमें ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें मेंगलुरु में हाल ही हुई डिस्ट्रिक्ट लेवल कसंरी मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में आरबीआई के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महमेश ने यह बयान दिया कि आरबीआई मार्च अप्रैल से 100 रुपए के पुराने नोटों का सर्कुलेशन बंद करने की प्लानिंग कर रही है।
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट वायरल होने लगे।
आरबीआई ने साल 2018 में जामुनी रंग के 100 रुपए के नए नोट जारी किए थे, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि मार्केट में पहले से मौजूद 100 रुपए के नोट भी लीगल रहेंगे। आरबीआई का नोटिफिकेशन यहां देखा जा सकता है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल के पीए से बात की। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट फर्जी है। फिलहाल आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है। आरबीआई ने हाल ही ट्वीट कर इस पर स्पष्टीकरण भी दिया था कि आरबीआई फिलहाल 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट वापस नहीं ले रहा है। वायरल पोस्ट फर्जी है।
आरबीआई का टवीट यहां देखा जा सकता है।
https://twitter.com/RBI/status/1353639983693713408
अब बारी थी फेसबुक पर इस पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Khidmati Safar के बारे में जानने की। हमने यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि खबर लिखे जाने तक यूजर के 46815 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: आरबीआई 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों का सर्कुलेशन बंद करने नहीं जा रहा है, वायरल पोस्ट फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।