Fact Check: RBI ने नहीं लॉन्च किया 1000 रुपये का सिक्का, फर्जी खबर हो रही वायरल

करेंसी मार्केट में आरबीआई की तरफ से 1000 रुपये के सिक्कों को जारी किए जाने के दावे के साथ वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है। आरबीआई ने वृहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पूरे होने के मौके पर प्रतीक चिह्न के तौर पर 1000 रुपये का सिक्का जारी किया था। यह सिक्का करेंसी मार्केट में आम चलन के लिए नहीं था।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1000 रुपये के सिक्के को लॉन्च किया है।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वास्तव में 1000 रुपये के जिस सिक्के की तस्वीर को वायरल किया जा रहा है उसे वर्ष 2012 में तंजावुर के वृहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पूरे होने के मौके पर प्रतीक चिह्न के तौर पर जारी किया गया था, जो करेंसी के तौर पर उपयोग के लिए नहीं था।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘राकेश कुमार राकेश कुमार’ ने 1000 रुपये के एक सिक्के की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”1000 रुपये का सिक्का। आरबीआई ने हाल ही में लॉन्च किया। कृपया सभी शेयर करें।”

(फेसबुक पोस्ट का सामान्य लिंक और आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर वायरल हो रही फर्जी पोस्ट

पड़ताल

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पहले भी फर्जी दावे के साथ वायरल होती रही है। न्यूज सर्च में हमें ऐसे कई आर्टिकल मिले, जिसमें 1000 रुपये के सिक्के के बारे में जानकारी थी। अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में 22 जुलाई 2012 को छपी खबर के मुताबिक, ‘तंजावुर के वृहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पूरे होने के मौके पर आरबीआई ने स्मारकीय चिह्न के रूप में 1000 रुपये के सिक्कों को जारी किया।’

टाइम्स ऑफ इंडिया में 22 जुलाई 2012 को छपी खबर

खबर के मुताबिक, यह इस सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा मौद्रिक मूल्य वाला सिक्का है। इससे पहले आरबीआई ने 150 रुपये के अधिकतम मूल्य वाले सिक्के जारी किए थे।

हालांकि, यह सिक्के करेंसी मार्केट में चलन के लिए नहीं बनाए गए थे।

करेंसी मार्केट में मौजूद सिक्कों के बारे में आरबीआई की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी मौजूद है। भारत का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नोटों और सिक्कों को जारी करता है। आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, करेंसी मार्केट में मौजूद सिक्कों में से अधिकतम मौद्रिक मूल्य 10 रुपये है। करेंसी मार्केट में मौजूद सभी प्रकार के सिक्कों की जानकारी को आरबीआई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

भारत के करेंसी मार्केट में प्रचलित सिक्के (Source-RBI)

आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकार ने जून 2011 के बाद से करेंसी मार्केट से 25 पैसे और उससे कम मूल्य के सिक्कों को वापस ले लिया है। करेंसी मार्केट में मौजूदा सिक्के 2011 सिंबल सीरीज के हैं।


(Source-RBI)

यानी करेंसी मार्केट में सबसे ज्यादा मौद्रिक मूल्य वाला सिक्का 10 रुपये का है, जबकि सबस कम मौद्रिक मूल्य वाला सिक्का 50 पैसे का है।

आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘सिक्कों और नोटों के बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना को आरबीआई की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।’

आरबीआई की वेबसाइट पर हमें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली, जिसमें करेंसी मार्केट में 1000 रुपये के सिक्के को जारी किए जाने की बात का जिक्र हो।

आरबीआई की तरफ से जारी की जाने वाली अधिसूचना

करेंसी मार्केट में मौजूदा नोटों के बारे में भी आरबीआई की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर उन सभी नोटों के बारे में जानकारी दी गई है, जो प्रचलन में है, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है।


(Source-RBI)

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर 350 रुपये के नोटों को जारी किए जाने की अफवाह वायरल हुई थी, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी।

निष्कर्ष: करेंसी मार्केट में आरबीआई की तरफ से 1000 रुपये के सिक्कों को जारी किए जाने के दावे के साथ वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है। आरबीआई ने वृहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पूरे होने के मौके पर प्रतीक चिह्न के तौर पर 1000 रुपये का सिक्का जारी किया था। यह सिक्का करेंसी मार्केट में आम चलन के लिए नहीं था।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट