वायरल पोस्ट फर्जी है। वित्त मंत्रालय ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की जा रही है, जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि ताज महल को 99 सालों के लिए प्लाजा होटल न्यूयाॅर्क को लीज पर दे दिया गया है। इसमें आगे यह भी दावा किया गया है कि ताज महल पर अब शादियों के समारोह व फिल्मों की शूटिंग करने की भी इजाजत दे दी गई है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वित्त मंत्रालय ने इस दावे को खारिज किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
तमिल भाषा के एक स्थानीय न्यूज चैनल Puthiyathalaimurai की एक ग्राफिक प्लेट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर लगाई गई है और साथ ही तमिल में टेक्स्ट लिखा गया है, जिसका हिंदी अनुवाद हैः वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि ताज महल को 99 साल के लिए प्लाजा होटल न्यू याॅर्क को लीज पर दिया जाता है और अब यहां शादियों के समारोह और फिल्म की शूटिंग भी की जा सकेगी।
पड़ताल
वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया था। दैनिक जागरण में प्रकाशित न्यूज आर्टिकल के अनुसार इस बार बजट का फोकस हेल्थकेयर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर आदि पर रहा।
हमने यूनियन बजट की आधिकारिक वेबसाइट ढूंढी, लेकिन इस काॅपी में हमें वायरल दावे की पुष्टि करती कोई जानकारी नहीं मिली।
विश्वास न्यूज ने वित्त मंत्रालय के प्रेस रिलेशंस एंड इन्फाॅर्मेशन डिवीजन के डायरेक्टर जनरल मीडिया एंड कम्युनिकेशंस राजेश मल्होत्रा से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट फर्जी है, वित्त मंत्री ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है।
हमने Puthiyathalaimurai वेब टीम के चीफ मनोज प्रभाकर से भी संपर्क किया। उन्होंने भी बताया कि उन्होंने इस तरह की कोई न्यूज प्रकाशित नहीं की है, उनकी ग्राफिक प्लेट को टेम्पर्ड कर वायरल पोस्ट तैयार की गई है।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट फर्जी है। वित्त मंत्रालय ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।