X
X

Fact Check: जेडी वेंस के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में प्रवेश के दौरान नहीं लगे थे ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे, एडिटेड क्लिप वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो असल में एडिटेड है। जेडी वेंस के जीओपी कन्वेंशन में प्रवेश के दौरान ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे नहीं लगे थे। असली ऑडियो में मर्ले हैगार्ड का ‘अमेरिका फर्स्ट’ गाना बज रहा था।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Jul 22, 2024 at 02:43 PM
  • Updated: Jul 22, 2024 at 05:35 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में देश में राजनेताओं के बीच डिबेट का दौर जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे.डी. वेंस को एक सम्मलेन के लिए आते देखा जा सकता है। वीडियो में पीछे “इंडिया इंडिया” के नारे भी सुनाई पड़ रहे हैं। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में आते समय जे.डी. वेंस का स्वागत इंडिया इंडिया के नारों से हुआ।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है। असली ऑडियो में मर्ले हैगार्ड का अमेरिका फर्स्ट गाना बज रहा था।

क्या है वायरल?

X यूजर ‘Texan AF’ (Archive) ने 16 जुलाई 2024 को इस वीडियो को अपनी प्रोफाइल से शेयर किया और साथ में लिखा “”India India” chants as JD Vance brings soon to be second lady Usha Chilukuri into the RNC convention” अनुवाद:  आरएनसी सम्मेलन में अपनी भारतोय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ पहुंचे जेडी वेंस के स्वागत में लगे इंडिया इंडिया के नारे।

पड़ताल

वायरल वीडियो के ऑरिजिनल  सोर्स को ढूंढने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में The Wall Street Journal के यूट्यूब चैनल पर 16 जुलाई को अपलोड वीडियो मिला जो वायरल वीडियो का पूरा वर्जन था। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, “Watch: J.D. Vance Is Nominated as Vice Presidential Nominee at the RNC | WSJ ( अनुवाद: जे.डी. वेंस को आर.एन.सी. में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया गया )” इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वायरल विज़ुअल्स के समय इंडिया इंडिया के नारे नहीं, बल्कि कोई और गाना बज रहा था।

गाने की लिरिक्स को खोजने पर हमें पता चला कि यह सिंगर मर्ले हैगार्ड का एक गाना है, जिसका नाम है- ‘अमेरिका फर्स्ट’।

कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें उनकी एंट्री पर बजे इस गाने को लेकर द इंडिपेंडेंट की  एक खबर भी मिली। खबर की हेडलाइन  थी JD Vance shows off his new walk-on music – a Merle Haggard song about ‘liberating’ America (अनुवाद : जेडी वेंस ने अपना नया वॉक-ऑन म्यूजिक दिखाया – अमेरिका को ‘लिब्रेट’ करने के बारे में मेरले हैगार्ड का एक गीत।)

इस मामले में दैनिक जागरण के लिए अंतरराष्ट्रीय खबरें कवर करने वाले संवाददाता जेपी रंजन ने कन्फर्म  किया कि वीडियो के साथ बज रहा ऑडियो एडिटेड है। जेडी वेंस की आरएनसी सम्मेलन में एंट्री के समय मर्ले हैगार्ड का गाना ‘अमेरिका फर्स्ट’ बजा था।

वायरल पोस्ट को Texan AF नाम के X यूजर ने शेयर किया था। यूजर के लगभग 1000 फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो असल में एडिटेड है। जेडी वेंस के जीओपी कन्वेंशन में प्रवेश के दौरान ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे नहीं लगे थे। असली ऑडियो में मर्ले हैगार्ड का ‘अमेरिका फर्स्ट’ गाना बज रहा था।

  • Claim Review : जेडी वेंस के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में प्रवेश के दौरान लगे थे 'इंडिया, इंडिया' के नारे
  • Claimed By : X User
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later