विश्वास टीम की पड़ताल में यह पोस्ट फर्जी निकली। अमेरिका में हिन्दू नव वर्ष को मान्यता देने वाला कोई बिल पास नहीं हुआ है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक टेक्स्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि US में एक बिल पास हुआ है, जिसमें हिन्दू नववर्ष को मान्यता दी गई है। विश्वास टीम की पड़ताल में यह पोस्ट फर्जी निकली। अमेरिका में ऐसा कोई बिल पास नहीं हुआ है।
फेसबुक पेज ‘भाजपा कार्यालय’ ने इस पोस्ट को अपलोड किया, जिसमे लिखा था ”बिग ब्रेकिंग। US में बिल पास हुआ जिसमें हिंदू नववर्ष को मान्यता दी गई. सनातन का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. जय श्री राम “
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड सर्च से ढूंढा। हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हाँ, एक खबर ज़रूर मिली कि जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने राज्य में रहने वाले बड़े हिन्दू समुदाय की सराहना में 2 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष दिवस के रूप में घोषित किया। मगर यह कोई बिल नहीं था।
इस विषय में हमारी बात हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की सहयोगी निदेशक अनीता जोशी से हुई। उन्होंने कहा “अमेरिका में हिंदू नव वर्ष को मान्यता देने वाला विधेयक पारित नहीं हुआ है। नवंबर 2021 में दिवाली को राष्ट्रीय अवकाश बनाने के लिए एक विधेयक पेश किया गया था, लेकिन वह बिल अभी भी समिति में है, इसलिए इसे न तो पारित किया गया और न ही खारिज किया गया है। इसके अलावा हिन्दू त्योहारों या मान्यता को लेकर कोई बिल नहीं है।”
अंत में हमने फेक पोस्ट वायरल करने वाले फेसबुक यूजर भाजपा कार्यालय के प्रोफाइल की सोशल स्कैनिंग की। इस पेज के 500 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास टीम की पड़ताल में यह पोस्ट फर्जी निकली। अमेरिका में हिन्दू नव वर्ष को मान्यता देने वाला कोई बिल पास नहीं हुआ है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।