गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी के पांचों नवनिर्वाचित विधायकों के बीजेपी में शामिल होने का दावा फेक और मनगढ़ंत है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर जीत कर विधानसभा पहुंचे सभी नवनिर्वाचित विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं।
हमने अपनी जांच में पाया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने का दावा गलत और दुष्प्रचार है। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी गुजरात में पांच सीटें जीतने में सफल रही है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Shashi Kant Shashi’ ने पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”गुजरात “मे केजरीवाल:को_ 440/” वोल्ट का झटका
आम आदमी पार्टी”का सभी जीते हुए …. विधायक.. बीजेपी “में शामिल…🤣🤣।”
कई अन्य यूजर्स ने भी गुजरात में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया है।
गुजरात समेत अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव और उप-चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आए थे। 182 सीटों वाले विधानसभा में 156 सीटें जीतकर बीजेपी एक बार फिर से वहां सरकार बनाने में सफल रही, वहीं आम आदमी पार्टी करीब 13 फीसदी मत के साथ कुल पांच सीटें हथियाने में सफल रही।
न्यूज सर्च में ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने का जिक्र है। इंडिया टुडे की वेबसाइट पर लगी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुजरात के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में भूपत भयानी भी शामिल थे, जिन्होंने पार्टी बदलने के संकेत दिए थे। हालांकि, सभी कयासों को विराम लगाते हुए वे अन्य विधायकों के साथ केजरीवाल की बैठक में शामिल हुए और कहा कि वह पार्टी से नाखुश नहीं है।
कई अन्य रिपोर्ट में भी भयानी के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं का जिक्र है। हालांकि, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की सूचना हो।
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के पांचों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने का दावा गलत और मनढ़ंत है। हमने हमारे सहयोगी गुजराती जागरण के डिप्टी एडिटर राजेंद्र परमार से संपर्क किया। आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के दावे का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, ‘AAP का कोई भी विधायक बीजेपी में शामिल नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में विधायकों के शपथ का कार्यक्रम था और पांचों विधायकों के आम आदमी पार्टी के विधायकों के तौर पर ही पद और निष्ठा की शपथ ली है।
इस फैक्ट चेक रिपोर्ट को लिखे जाने तक गुजरात में AAP का कोई विधायक बीजेपी में शामिल नहीं हुआ है। वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है।
निष्कर्ष: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी के पांचों नवनिर्वाचित विधायकों के बीजेपी में शामिल होने का दावा फेक और मनगढ़ंत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।