Fact Check: नहीं दिखा था सीतापुर में एलियन विमान,वीडियो एडिटिंग का कमाल है ये
- By: Pallavi Mishra
- Published: Aug 26, 2019 at 05:30 PM
- Updated: Aug 26, 2019 at 06:51 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)।सोशल मीडिया पर अक्सर लोग फोटोज और वीडियोज़ का सन्दर्भ बदल कर उन्हें शेयर करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शहर के ऊपर उड़ती एक एलियन शिप जैसी चीज़ देखी जा सकती है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले के लखीमपुर क्षेत्र का है जहाँ एक एलियन शिप देखा गया। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। असल में इस वीडियो को SAS क्रिएटर्स VFX नाम की एक कंपनी ने विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाया था।
CLAIM
वायरल पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शहर के ऊपर उड़ती एलियन शिप जैसी चीज़ देखी जा सकती है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है, “सीतापुर ज़िले के लखीमपुर क्षेत्र मे आज पहली बार एलियन शिप दिखा …”
FACT CHECK
इस पोस्ट की पड़ताल शुरू करने के लिए हमने इस वीडियो को ठीक से देखा। वीडियो में हमें जांचने लायक मुख्य रूप से 2 चीज़ें दिखीं।
1) मेहराब जैसी इमारत
2) वीडियो के राइट टॉप कॉर्नर पे लिखा SAS क्रिएटर्स VFX
हमने इन दोनों को अलग-अलग जांचने का फैसला किया।
मेहराब जैसी इमारत
हमने इस वीडियो को इनविड टूल पर डाला और इसके कीफ्रेम्स निकाले। इन कीफ्रेम्स में से इमारत की तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो हमें पता चला कि ये इमारत लहरपुर गेट है, जो सीतापुर ज़िले के लहरपुर इलाके में है।
वीडियो के राइट टॉप कॉर्नर पे लिखा SAS क्रिएटर्स VFX
वायरल वीडियो में टॉप राइट कॉर्नर पे SAS Creators VFX लिखा देखा जा सकता है। हमने सर्च किया तो हमें पता चला कि SAS क्रिएटर्स VFX लहरपुर की एक विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects) कंपनी है। आपको बता दें कि विजुअल इफेक्ट्स वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा वीडियो शूट की गई फुटेज में इमेजरी के ज़रिये इफेक्ट्स डाले जाते हैं।
हमने SAS Creators VFX के संयोजक अहमद अली से बात की। उन्होंने हमें बताया, उनकी कंपनी अक्सर आम वीडियोज बनाती है और फिर उनमें VFX एड करके उन्हें रोचक बना देती है। उन्होंने आगे बताया कि उनके सभी वीडियोज उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड हैं। उन्होंने कहा कि वो ये वीडियोज अपलोड करने पर साथ में डिस्क्लेमर ज़रूर देते हैं कि इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है, इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।
हमने इनके यूट्यूब पेज पर ढूंढा तो पाया की इस वीडियो को Mar 16, 2017 को अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “यहाँ इस वीडियो में एक एलियन जहाज (यूएफओ) देखा जा सकता है। ये केवल एक विजुअल इफ़ेक्ट है, वास्तविक नहीं। केवल मनोरंजन के लिए।”
इस वीडियो को शुभम सोनी नाम के एक फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किया गया था। इनके कुल 1,973 फेसबुक फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। असल में इस वीडियो को SAS क्रिएटर्स VFX नाम की एक कंपनी ने विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाया था। सीतापुर में एलियन शिप देखे जाने वाली बात गलत है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : सीतापुर ज़िले के लाखीमपुर क्षेत्र मे आज पहली बार एलियन शिप दिखा
- Claimed By : शुभम सोनी
- Fact Check : झूठ