विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि नीता अंबानी द्वारा राम मंदिर की मूर्तियों को 33 किलो सोने का मुकुट दान दिए जाने का दावा फ़र्ज़ी है। 19 फरवरी 2021 तक की जानकारी के मुताबिक, ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है, वायरल दावा गलत है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है। पोस्ट में कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी नीता अंबानी की तरफ से राम मंदिर की मूर्तियों के लिए 33 किलो सोने के तीन मुकुट दिए जायेंगे। फेसबुक और ट्विटर पर हज़ारों यूजर इस फ़र्ज़ी पोस्ट को सच मान कर लाइक और शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की और पाया कि वायरल किया जा रहा दवा फ़र्ज़ी है। रिलायंस फाउंडेशन के पीआरओ ने भी विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए वायरल पोस्ट को गलत बताया।
फेसबुक यूजर ‘Yogesh Thakur’ ने ‘नरेंद्र मोदी 2024 में भी PM होंगे (साथ हैं तो जुड़े)’ नाम के पेज पर 17 फरवरी को नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की एक तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा, ‘श्रीमती नीता अंबानी धर्मपत्नी श्री मुकेश अंबानी की तरफ से अयोध्या राम मंदिर की मूर्तियों पर लगाने के लिये 33 किलो सोने के 3 मुकुट दिये जायेंगे !जय श्री राम”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
फ़र्ज़ी पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर बहुत-से सोशल मीडिया यूजर शेयर कर रहे हैं।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने कीवर्ड्स डाल कर न्यूज़ सर्च किया। सर्च के दौरान हमारे हाथ किसी भी प्रतिष्ठित संगठन द्वारा छपी ऐसी कोई खबर नहीं लगी, जो इस दावे को सही साबित करती हो। सच जानने की तरफ अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने रिलायंस फाउंडेशन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को स्कैन किया, लेकिन वहां भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिससे वायरल पोस्ट को सही कहा जा सके।
पड़ताल के अगले चरण में हमने रिलायंस फाउंडेशन वेबसाइट की प्रेस रिलीज़ को चेक किया। हालांकि, वहां भी हमें नीता अंबानी की तरफ से राम मंदिर की मूर्तियों को सोने का मुकुट दान में देने का एलान करती कोई प्रेस रिलीज़ नहीं मिली।
पड़ताल के आखिरी चरण में पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज़ ने रिलायंस के पीआरओ से संपर्क किया और उनके साथ वायरल पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट फ़र्ज़ी है। नीता अंबानी की तरफ से ऐसा कोई एलान अबतक नहीं किया गया है।
विश्वास न्यूज़ ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा से भी संपर्क किया और वायरल किये जा रहे दावे से जुडी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने हमें बताया कि उन्हें इस मामले में कोई मालूमात हासिल नहीं हुई है।
फ़र्ज़ी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘योगेश ठाकुर’ की सोशल स्कैनिंग से पता चला कि जम्मू-कश्मीर के डोबा का रहने वाला यह यूजर इससे पहले भी राम मंदिर से जुडी फ़र्ज़ी पोस्ट शेयर कर चुका है। वहीँ, यूजर को 1195 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि नीता अंबानी द्वारा राम मंदिर की मूर्तियों को 33 किलो सोने का मुकुट दान दिए जाने का दावा फ़र्ज़ी है। 19 फरवरी 2021 तक की जानकारी के मुताबिक, ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है, वायरल दावा गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।