नई दिल्ली (विश्वास टीम)।बहुत से वॉट्सऐप ग्रूप्स और सोशल मीडिया साइट्स पर आज कल एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणा के सिरसा ज़िले के बारे में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि ज़िले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। इस मैसेज के साथ पुलिस का नाम लिए जा रहा है और कहा जा रहा है कि ये जानकारी सिरसा पुलिस उपायुक्त ने जारी की है। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा गलत है। सिरसा पुलिस ने हमसे बात करके ये साफ़ किया कि ज़िले में कोई बच्चा चोर गिरोह सक्रिय नहीं है। यह भ्रामक प्रचार है, जिसका जिला पुलिस प्रशासन ने खंडन किया है। हरयाणा पुलिस में उपायुक्त जैसा कोई पद नहीं होता।
CLAIM
वायरल पोस्ट में दावे किया जा रहा है, “सिरसा जिले में बच्चा चोर गिरोह दाखिल। सक्रिय रहें, सावधान रहें व् अपने बच्चों का ख्याल रखें।”
FACT CHECK
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सीधा सिरसा पुलिस के PRO सुरजीत सिंह से बात की जिन्होंने हमें बताया, ” ये दावा पूरी तरह गलत है। हरयाणा पुलिस में उपायुक्त जैसा कोई पद नहीं होता। ये मैसेज गलत है। सिरसा में कोई बच्चा चोर गिरोह सक्रिय नहीं है। जिला पुलिस प्रशासन इस खबर का पूरी तरह खंडन करता है।”
PRO सुरजीत सिंह ने हमारे साथ कुछ लोकल अख़बारों की क्लिप्स भी शेयर कीं जिनमें पुलिस द्वारा इस वायरल खबर का खंडन किया गया था।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने सिरसा SP अरुण सिंह से भी बात की जिन्होंने लोगों से ऐसी ख़बरों पर यकीन न करने की अपील की।
इस पोस्ट को Anti Crime Youth Club नाम के एक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया था। इस पेज के कुल 10,725 फ़ॉलोअर्स हैं।
इस पोस्ट को 8 अगस्त 2019 को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नाम के एक फेसबुक पेज द्वारा भी शेयर किया गया था। पुलिस का कहना है कि 8 अगस्त के बाद ही उनके पास अचानक ऐसे अफवाहों वाले मामले आने बढ़ गए थे।
जब हमने पड़ताल की तो पाया कि इस वायरल मैसेज के बाद सिरसा पुलिस को कई ऐसे कॉल्स आ रहें हैं, जहाँ लोगों को बच्चा चोरी का शक हुआ है। मगर पुलिस के पहुँचने पर पता चलता है कि ये मात्र एक अफवाह थी। ऐसी ही एक खबर दैनिक जागरण वेबसाइट पर भी 11 अगस्त को छपी थी, जहाँ ऐसी 2 घटनाओं का ज़िक्र है, जब बच्चा चोरी की अफवाहे उड़ीं और पुलिस ने जांच में कुछ नहीं पाया।
बच्चा चोरी एक गंभीर मामला है और अक्सर इससे सम्बंधित फर्जी ख़बरों पर भी लोग यकीन कर लेते हैं। विश्वास न्यूज़ ने भी अतीत में कुछ ऐसी ही और ख़बरों की भी पड़ताल की थी और उन्हें गलत पाया था। जिन्हे यहाँ नीचे पढ़ा जा सकता है।
अपने बच्चों की सुरक्षा करना सभी माता- पिता का कर्त्तव्य है पर ऐसी किसी भी सूचना के आने पर उन्हें आँखें मूँद कर उसपर यकीन नहीं करना चाहिए, बल्कि उसकी पड़ताल करनी चाहिए।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा गलत है। सिरसा पुलिस ने हमसे बात करके ये साफ़ किया कि ज़िले में कोई बच्चा चोर गिरोह सक्रिय नहीं है। यह भ्रामक प्रचार है, जिसका जिला पुलिस प्रशासन ने खंडन किया है। हरियाणा पुलिस में उपायुक्त जैसा कोई पद नहीं होता।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।