नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर नई सीरीज के 500 रुपये के दो नोटों की तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स इन तस्वीरों के जरिए लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि उन्हें वह नोट स्वीकार नहीं करना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी गांधी की तस्वीर के नजदीक है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह के 500 रुपये के नोट फेक हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। नोटबंदी के बाद नई सीरीज के 500 रुपये के नोट जारी किए गए थे और इन नोटों के नकली होने का उस पर मौजूद हरी पट्टी की स्थिति से कोई संबंध नहीं है। वायरल तस्वीर में नजर आ रहे 500 रुपये के दोनों ही नोट असली और कानूनी रूप से वैध हैं।
सोशल मीडिया यूजर ‘Jigyasa’ ने 500 रुपये के दो नोटों की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”500 रुपये की वो नोट मत लीजिए, जिसमें हरि पट्टी गांधीजी के नजदीक बनी हो, क्योंक वो नकली हैं। आप वहीं नोट लीजिए जिसमें हरि पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास हैं। इस मैसेज को आप अपने परिवार और दोस्तों तक पहुंचाएं।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
यह पहली बार नहीं है, जब सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नई सीरीज के नोटों को लेकर अफवाह फैली हो। इन नए नोटों को नोटबंदी के बाद जारी किया गया था।
नोटबंदी के बाद देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को जारी किया था। वायरल 500 रुपये के नए नोटों की तस्वीर नई सीरीज के नोटों की है। विश्वास न्यूज ने इस मामले में आरबीआई के प्रवक्ता से संपर्क किया। हरी पट्टी के आधार पर 500 रुपये के असली और नकली नोट होने के दावे का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, ‘दोनों ही नोट सही है। नोटों में नजर आने वाले थ्रेड (पट्टी) की स्थिति में बदलाव से नोटों के असली और गलत होने का दावा गलत है।’
आरबीआई की वेबसाइट पर ‘नो योर बैंकनोट्स’ सेक्शन में सुरक्षा फीचर समेत नोटों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है। 500 रुपये के नोटों समेत अन्य नोटों के बारे में भी जानकारी दी गई है।
केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने भी ट्वीट कर इस दावे का खंडन करते हुए दोनों नोटों के मान्य और वैध होने की जानकारी दी है।
नोटबंदी के लागू होने के बाद से नई सीरीज के 500 रुपये के नोटों को लेकर यह दावा पहले भी वायरल हुआ था, जिसे विश्वास न्यूज ने जांचा था। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
नई सीरीज के 500 रुपये के नोटों की तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब एक हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: नोटबंदी के बाद जारी 500 रुपये के नए नोट में उस नोट के नकली होने का दावा गलत और बेतुका है, जिसमें हरी पट्टी के महात्मा गांधी के तस्वीर के निकट है। आरबीआई के मुताबिक, 500 रुपये के दोनों ही नोट (जिसमें हरी पट्टी गांधी जी की तस्वीर के नजदीक और दूर है) वैध और मान्य हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।