X
X

Fact Check : नए तरीके से KBC के नाम पर किया जा रहा है घोटाला

केबीसी के नाम पर लॉटरी से जुड़ा वायरल पोस्‍ट विश्वास न्यूज़ की जांच में फर्जी साबित हुआ। केबीसी की ओर से कोई भी ऐसी लॉटरी या लकी ड्रा जारी नहीं किया गया है। साइबर एक्सपर्ट्स वायरल पोस्ट में दिए गए किसी भी नंबर पर कॉल न करने की सलाह देते हैं।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जुड़ी एक पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में लोगों को केबीसी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी की वार्निंग दी जा रही है और जनता से फेक और रियल की जांच करने के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने को कहा जा रहा है।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में यह पोस्ट फर्जी साबित हुई। केबीसी का ऐसा कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं है। ऐसे किसी  नंबर पर कॉल न करें। ऐसा करने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक पेज ‘KBC head office number 7397763187′ पर 30 अगस्त को इस पोस्ट को शेयर किया गया। पोस्ट में लिखा था  “ (KBC Important Note Lottery Inquiry)

Warning: Dear Fans Agr apky WhatsApp par Apko message mila hai ky ap kbc sy 25 lakhs ya 35 lakhs jeet chuky hein and ap sy apka bank account ya apki personal detail share karny ko bola ja rha hi tu yaad rakhein k kbc k naam par bahut sy fraud SMS bhi a rahy hein.Agr apko KBC inaam ka SMS mela hi tu ap sab sy pehly KBC head office number +917733061307 par call kar k inquiry karin k jo message Apko aya hai wo real hi ya fake hi.Agr ap aisa nai karty and apka account block ho jata hi ya wo log apko cash deposit karny ko bolty hein and ap cash deposit kar dity hein tu kbc company asi kesi bhi call ya activity ki responsible nai hi es liye apko pehly sy warn kia ja raha hi k ap sab sy pehlyKBC helpline number par contact kar k information ly lein k ye fake hi ya real Kbc head office” 

इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

विश्वास न्यूज़ ने पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। हमने KBC Helpline Number कीवर्ड्स के साथ सर्च किया तो हमें पहले ही पेज पर केबीसी हेल्पलाइन नंबर की वेबसाइट मिली, मगर हमने जैसे  इसपर क्लिक किया, हमारे सिस्टम ने हमें प्राइवेसी वार्निंग दी और इसे फ्रॉड से सम्बंधित बताया।

हमने इस विषय में जाने-माने  साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया, “ऐसे किसी पोस्ट की जांच करने का सबसे सही तरीका है, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च करना। यूआरएल की जांच किये बिना कभी उसपर क्लिक न करें। किसी अनजाने नंबर पर भी कॉल या वॉट्सऐप  मैसेज न करें। अगर आपको इस तरह का कोई वॉट्सऐप  मैसेज आता है, तो उसे इग्नोर करें और इस नंबर को ब्लॉक करें। आजकल फ्रॉड करने वाले वॉट्सऐप का इस्तेमाल काफी कर रहे हैं।”

केबीसी को लेकर लम्बे समय से ठगी के मामले सामने आते रहे हैं। इसे लेकर कई खबरें भी हैं। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 9 अक्‍टूबर 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया,‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) टीवी शो का दसवां सीजन शुरू होने के साथ ही ठग भी सक्रिय हो गए हैं। गिरोह के सदस्य कॉल कर 25 लाख रुपये का इनाम निकलने का झांसा दे रहे हैं। इसके लिए वॉट्सऐप पर बाकायदा लॉटरी नंबर की रसीद बनाकर भेजी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें नंबर देकर वॉट्सऐप कॉल करने के लिए कहा जाता है।’ पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।

पहले भी कई बार यह पोस्ट समान और मिलते-जुलते दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज़ ने की थी। आप हमारी पहले की फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज KBC head office number 7397763187 की जांच की। इस पेज को स्कैन करने पर हमने पाया कि इसे पूरी तरह ठगी के उद्देश्य से ही बनाया गया है। पेज पर कई फर्जी पोस्ट्स हैं, जिनमें जनता से कबीसी की लॉटरी को लेकर ठगी की जा रही है।

निष्कर्ष: केबीसी के नाम पर लॉटरी से जुड़ा वायरल पोस्‍ट विश्वास न्यूज़ की जांच में फर्जी साबित हुआ। केबीसी की ओर से कोई भी ऐसी लॉटरी या लकी ड्रा जारी नहीं किया गया है। साइबर एक्सपर्ट्स वायरल पोस्ट में दिए गए किसी भी नंबर पर कॉल न करने की सलाह देते हैं।

  • Claim Review : आपकी लॉटरी नकली है या असली, इसकी पुष्टि के लिए इस KBC हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
  • Claimed By : Facebook page 'KBC head office number 7397763187
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later