Fact Check : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं होगा बंद, फर्जी दावा वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। पता चला कि दावा फर्जी है। खुद रेल मंत्रालय की ओर से भी इसका खंडन किया जा चुका है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: May 30, 2024 at 03:11 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि नवीनीकरण के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पूरी तरह बंद होने जा रहा है। यहां किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। वायरल पोस्ट को सच मानकर कई यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। पता चला कि दावा फर्जी है। खुद रेल मंत्रालय की ओर से भी इसका खंडन किया जा चुका है। यह सही है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य होना है। जिसमें कुछ ट्रेन को डायवर्ट किया जा सकता है, लेकिन रेलवे स्टेशन के पूरी तरह से बंद होने की बात सिर्फ अफवाह है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर नीतू गुप्ता ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद किया जाएगा।
इस पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यहां कीवर्ड से सर्च करने पर हमें कई न्यूज वेबसाइट पर ऐसी खबरें मिली, जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद होने की खबरों की सच्चाई पाठकों को बताई गई है।
जागरण डॉट कॉम ने 28 मई 2024 को पब्लिश एक खबर में बताया, “उत्तर रेलवे ने कहा है कि अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकरण के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। रेलवे ने ऐसी सारी खबरों को सिरे से खारिज किया है।
जागरण की खबर में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का भी वर्जन इस्तेमाल किया गया। इसमें उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की खबर के संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि स्टेशन पर ट्रेन परिचालन बंद करने की तत्काल कोई योजना नहीं है। कुमार के अनुसार कुछ न्यूज वेबसाइट ऐसी खबरें चला रही हैं कि रेलवे नई दिल्ली स्टेशन से परिचालन बंद कर देगा और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अन्य स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। ऐसी खबरें भ्रामक हैं और इससे आम लोगों को कन्फ्यूजन हो सकती है।”
इससे जुड़ी खबर हिंदुस्तान अखबार की वेबसाइट पर भी पढ़ा जा सकता है। यहां भी रेलवे के स्पष्टीकरण पर खबर पब्लिश की गई है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने नॉर्दर्न रेलवे के एक्स हैंडल को स्कैन किया। वहां हमें 27 मई की एक पोस्ट मिला। पीआईबी फैक्ट चेक की इस पोस्ट के साथ बताया गया कि रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने का ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पीआईबी की वेबसाइट को स्कैन किया। वहां हमें रेल मंत्रालय का प्रेस नोट मिला। 27 मई को जारी इस प्रेस नोट में बताया गया, “मीडिया के कुछ हिस्से में बताया गया है कि पुनर्विकास कार्य के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। यह घोषणा करना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं होगा। यह ध्यान दिया जा सकता है कि जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है, तो आवश्यकता के अनुसार कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रेगुलेट किया जाता है। ट्रेनों के ऐसे परिवर्तन/विनियमों के बारे में जानकारी पहले ही सूचित कर दी जाती है।”
उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के पीआरओ अजय माइकल ने भी स्पष्ट करते हुए कहा है कि रेलवे की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जैसा कि दावा किया जा रहा है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि फेसबुक यूजर नीतू गुप्ता दिल्ली में रहती हैं। इनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, नीतू पत्रकार हैं। इनके अकाउंट को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद होने का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। रेल मंत्रालय की ओर से भी इसका खंडन किया जा चुका है।
- Claim Review : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होगा बंद
- Claimed By : FB User Neetu Gupta
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...