Fact Check: नाना पाटेकर के नाम से बने फर्जी अकाउंट से किया गया वायरल ट्वीट

नाना पाटेकर का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट @Patekar_1 अकाउंट का है, जो वेरिफाइड नहीं है। यह नाना पाटेकर के नाम से बना एक फेक अकाउंट है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है, ‘आदिपुरुष’ मूवी बैन नहीं हुई तो मैं डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सैफ अली खान तीनों पर केस करूंगा। सोशल मीडिया यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि नाना पाटेकर के नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट किया गया है। नाना पाटेकर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी नाना पाटेकर के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका है। विश्वास न्यूज की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Kamal Alawalpuriya (आर्काइव लिंक) ने 8 अकटूबर को यह स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसकी प्रोफाइल पिक में नाना पाटेकर की फोटो लगी है और आईडी @Patekar_1 है। इस पर लिखा है,
आदिपुरुष मूवी बैन नहीं हुई तो मैं डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, और सैफ अली खान तीनों पर FIR करूंगा, अब साउथ वालों को पता चलेगा कि बॉलीवुड के साथ फिल्म वा सनातन की आस्था का मजाक बनाने का अंजाम क्या होता है, सभी मेरे साथ हैं तो YES लिखकर पुरजोर समर्थन करें…फॉलो करें

पड़ताल

वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसे ध्यान से देखा। इसकी आईडी @Patekar_1 (आर्काइव लिंक) है, लेकिन यह वेरिफाइड नहीं है। हमने इस ट्विटर आईडी को चेक किया। यह अकाउंट जुलाई 2022 में बना है। इस पर 8 अक्टूबर को किए गए वायरल ट्वीट को भी देखा जा सकता है।

इसके बाद हमने नाना पाटेकर के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट को चेक किया। इसकी आईडी @nanagpatekar है। यह अकाउंट जून 2016 को बना है। यह 5 सितंबर के बाद से सक्रिय नहीं है।

ट्वीट में दिए गए बयान को लेकर हमने भी गूगल ओपन सर्च किया। इसमें हमें कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल बयान की पुष्टि हो सके। इस बारे में मुंबई के सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर का कहना है, ‘नाना पाटेकर का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट का नहीं है। यह फेक है।

स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘कमल अलवलपुरिया‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह एक विचारधारा से प्रेरित हैं।

निष्कर्ष: नाना पाटेकर का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट @Patekar_1 अकाउंट का है, जो वेरिफाइड नहीं है। यह नाना पाटेकर के नाम से बना एक फेक अकाउंट है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट