मुजफ्फरनगर में कपड़े की दुकान पर खरीदारी को लेकर ग्राहकों और दुकानदार में मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्ष एक ही समुदाय के थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कपड़े की दुकान पर कुछ लोगों को मारपीट करते देखा जा सकता है। इसे सांप्रदायिक रंग देकर दावा किया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में कुछ मुस्लिमों ने कपड़े की दुकान पर महिला से अभद्रता की, जिसके बाद उनकी पिटाई की गई।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि मामूली विवाद में कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने आए ग्राहकों और दुकानदारों में मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
एक्स यूजर Prof. Sudhanshu ने 9 नवंबर को वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए शेयर (आर्काइव लिंक) किया।
फेसबुक यूजर ‘दिनेश कुमार’ ने भी 9 नवंबर को इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 10 नवंबर को छपी खबर में लिखा है कि वायरल वीडियो झांसी रानी चौक के पास का है। वहां गुरुवार को रिहान और उसके परिजन बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने गए थे। कपड़े पसंद नहीं आने पर वे वापस जाने लगे। आरोप है कि खरीदारी नहीं करने पर ग्राहकों और दुकानदार में विवाद हो गया। ग्राहक पक्ष ने दुकान में दुकानदार से मारपीट की। कुछ लोगों के बीचबचाव करने पर मामला सुलझ गया। आरोप है कि इसके बाद शुक्रवार को जब रिहान पक्ष के लोग मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे तो उनसे व्यापारियों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के ताज त्यागी व माजीद त्यागी और दूसरे पक्ष के फैज, इमरान, मोहम्मद कैफ, बिलाल व अकदम को हिरासत में लिया है। खबर में वायरल वीडियो की क्लिप को भी देखा जा सकता है।
रॉयल बुलेटिन नाम की वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, झांसी की रानी चौक के पास हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। दुकान पर विवाद कपड़ा खरीदने को लेकर हुआ था।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस बारे में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने के प्रभारी आशुतोष का कहना है कि कुछ लोग दुकान पर कपड़े खरीदने गए थे। वहां खरीदारी को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और दुकान पर काम करने वाले कर्मी ने महिला पर कमेंट कर दिया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया था। दोनों पक्ष मुस्लिम हैं।
वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: मुजफ्फरनगर में कपड़े की दुकान पर खरीदारी को लेकर ग्राहकों और दुकानदार में मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्ष एक ही समुदाय के थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।