Fact Check: मुरली श्रीशंकर को नहीं मिला पेरिस ओलंपिक में कोई पदक, फर्जी दावा वायरल

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। मुरली श्रीशंकर ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था मगर वे घुटने की चोट के चलते 2024 खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पेरिस ओलंपिक का 11 अगस्त को समापन हुआ और इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के लिए 5 कांस्य और 1 रजत पदक जीता। इसके बीच अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने 2024 पेरिस खेलों में मेडल जीता है।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। मुरली श्रीशंकर ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था मगर वे घुटने की चोट के चलते 2024 खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

क्या है वायरल पोस्ट में?

इंस्टाग्राम यूजर shivam_king143_sk (आर्काइव) ने 8 अगस्त 2024 को एक कोलाज पोस्ट किया, जिसमें भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर को देखा जा सकता है। कोलाज के ऊपर लिखा था,“पेरिस ओलम्पिक में एक और पदक भारत का शेर जीता।”

पड़ताल

वायरल कोलाज में दिख रही तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता लगा कि पोस्ट में दिख रहे खिलाडी भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर हैं। कोलाज में दिख रही उनकी तस्वीरें हमें कई ख़बरों में मिलीं, जिसमें 2022-23 में उनके द्वारा जीते गए पदकों का जिक्र था।

एक आसान से कीवर्ड्स सर्च से सामने आया कि एथलीट मुरली श्रीशंकर ने 2023 एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के लिए 8.37 मीटर की छलांग लगाकर पेरिस में 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन 16 अप्रैल 2024 को उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता थी और उन्हें ओलंपिक में भाग लेने से मना कर दिया गया था। 26 अप्रैल 2024 को दोहा में उनके घुटने की सफल सर्जरी भी हुई थी , मगर उन्होंने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा नहीं लिया था।

ओलंपिक्स की वेबसाइट पर मौजूद एक खबर के अनुसार, “भारतीय लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद पेरिस 2024 ओलंपिक सहित पूरे सत्र से खुद को बाहर कर लिया है।”

18 अप्रैल 2024 को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, “एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार, 18 अप्रैल को पुष्टि की कि वह पेरिस ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगे। स्टार लॉन्ग जंपर ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान घुटने में चोट लग गई थी और इससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी की आवश्यकता है।”

वायरल पोस्ट को लेकर हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि मुरली श्रीशंकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा नहीं लिया था।

इसके बाद हमने कोलाज में मौजूद तस्वीरों को एक- एक कर जांचा।

पहली तस्वीर

कोलाज में मौजूद पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमें यह तस्वीर डेक्कन हेराल्ड की वेबसाइट पर एक खबर में मिली। खबर के अनुसार यह तस्वीर 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की है, जब मुरली श्रीशंकर ने बर्मिंघम में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

दूसरी तस्वीर

कोलाज में मौजूद दूसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमें यह तस्वीर इंडिया टाइम्स की वेबसाइट पर एक खबर में मिली। खबर के अनुसार यह तस्वीर भी बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की ही थी।

तीसरी तस्वीर

कोलाज में मौजूद तीसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमें यह तस्वीर टेलीग्राफ इंडिया की वेबसाइट पर एक खबर में मिली। खबर के अनुसार यह तस्वीर भी 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की ही निकली, जिसमें मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

चौथी तस्वीर

कोलाज में मौजूद चौथी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमें यह तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर एक खबर में मिली। खबर के अनुसार यह तस्वीर भी 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की ही है।

भ्रामक दावे को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर shivam_king143_sk के 400 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। मुरली श्रीशंकर ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था मगर वे घुटने की चोट के चलते 2024 खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट