Fact Check: नौ साल पहले मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर हुए रेल हादसे की वीडियो को हालिया बताकर किया जा रहा शेयर
मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर करीब नौ साल पहले हुए ट्रेन हादसे की सीसीटीवी फुटेज को हालिया बताकर वायरल किया जा रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Jul 24, 2024 at 03:39 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ट्रेन एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में एक ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर हादसे का शिकार होते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इसे हाल की घटना बताकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि रेल हादसे का यह वायरल वीडियो जून 2015 में मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर हुए हादसे का है। उस समय लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर हादसे का शिकार हुई थी। उस घटना में कुछ लोग चोटिल हुए थे।
क्या है वायरल वीडियो
फेसबुक यूजर ‘विकी पंडित‘ ने 23 जुलाई को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “एक और ट्रेन दुर्घटना, प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी।“
वायरल वीडियो को कांग्रेस के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने भी 23 जुलाई को शेयर किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने कमेंट कर इस वीडियो को 2016 का बताया था।
पड़ताल
वायरल वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें बीबीसी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित वीडियो न्यूज मिली। 29 जून 2015 को अपलोड हादसे की सीसीटीवी फुटेज के साथ जानकारी दी गई है कि मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे निकल गई। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। चर्चगेट स्टेशन के अधिकारियों ने हादसे का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था। इस हादसे में पांच यात्री घायल हो गए और ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गई थीं। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना के लिए ‘मानवीय भूल’ को जिम्मेदार ठहराया है।
28 जून 2015 को इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो न्यूज में बताया गया है कि चर्चगेट स्टेशन पर लोकल ट्रेन तेज गति के कारण प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर से जाकर टकरा गई। लापरवाही के आरोप में मोटरमैन समेत तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है।
एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर भी 29 जून 2015 को इस वीडियो से संबंधित खबर को अपलोड किया गया है।
इस बारे में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय का कहना है कि वायरल वीडियो पुराना है। यह हादसा मुंबई में हुआ था।
पुराने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। कुरुक्षेत्र में रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं।
निष्कर्ष: मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर करीब नौ साल पहले हुए ट्रेन हादसे की सीसीटीवी फुटेज को हालिया बताकर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : हाल में हुई ट्रेन दुर्घटना का वीडियो।
- Claimed By : FB User- विकी पंडित
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...