मुकेश अंबानी के बागेश्वर धाम जाने और एक करोड़ रुपए का दान करने का वायरल दावा विश्वास न्यूज ने गलत पाया है। वायरल वीडियो अलग-अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को लेकर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में मुकेश अंबानी को अपने परिवार के साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे हैं और उन्होंने यहां एक करोड़ रुपए का दान दिया है।
विश्वास न्यूज ने इस दावे की पड़ताल की। वायरल दावा बेबुनियाद और झूठा साबित हुआ। वायरल वीडियो साल 2023 का है, जब मुकेश अंबानी अपने पोते पृथ्वी और बहू श्लोका मेहता के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। वहीं, दूसरा वीडियो उस समय का है,जब मुकेश अंबानी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के क्वालिफायर से पहले अपने बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे थे। अलग-अलग वीडियो को जोड़कर अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘JSB Gaming’ ने (आर्काइव लिंक) 23 जुलाई को वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बागेश्वर धाम पहुंचे मुकेश अंबानी | 1 करोड़ रुपए दान दिए | #bageswardamsarkar”
ऐसे ही एक अन्य फेसबुक पेज ‘बागेश्वर बालाजी धाम’ ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है, “मुकेश अंबानी पहुंचे बागेश्वर धाम, बालाजी हनुमान जी का लिया आशीर्वाद | #Bageshwer dham Sarkar”
वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने गूगल पर मुकेश अंबानी के परिवार के साथ के बागेश्वर धाम जाने और एक करोड़ रुपए दान करने के बारे में सर्च किया। मुकेश अंबानी बड़ा नाम है अगर उनसे जुड़ी ऐसी कोई भी खबर होगी तो वो किसी न किसी मीडिया संस्थान ने कवर ज़रूर की होगी। हालांकि,सर्च के दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके।
यहां से हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और वीडियो के बारे में संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए दोनों वीडियो से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली। सबसे पहले वायरल वीडियो की शुरुआत में अपने पोते पृथ्वी और बहू श्लोका मेहता के साथ नज़र आ रहे मुकेश अंबानी के वीडियो को सर्च किया। हमें ‘Viral Bhayani’ के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 24 मई 2023 को वीडियो अपलोड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “मुकेश अंबानी अपने पोते पृथ्वी और बहू श्लोका मेहता के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे इस दौरान तीनों ने बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।”
दैनिक जागरण के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट को देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो में मौजूद दूसरे वीडियो जिसमें मुकेश अंबानी को पोते पृथ्वी,बहू श्लोका मेहता और बेटे आकाश अंबानी संग देखा जा सकता है उसे सर्च किया। हमें ‘बॉलीवुड बाई’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो का लंबा वर्जन मिला। 26 मई 2023 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “मुकेश अंबानी ने आकाश,श्लोका और पोते पृथ्वी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए।”
एबीपी की वेबसाइट पर 26 मई 2023 को प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को पढ़ा जा सकता है। दी गई जानकारी के अनुसार, “मुकेश अंबानी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के क्वालिफायर से पहले अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे थे।”
अधिक जानकारी के लिए हमने नईदुनिया के छतरपुर के ब्यूरो चीफ भरत शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “मुकेश अंबानी बागेश्वर धाम नहीं आए। दावा गलत है।”
पहले भी बागेश्वर धाम जाने को लेकर कई मशहूर हस्तियों के एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किए जा चुके हैं। जिनकी पड़ताल विश्वास न्यूज़ ने की थी। आप हमारी उन फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अंत में हमने एडिटेड वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि फेसबुक पर यूजर 10 नवंबर 2022 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: मुकेश अंबानी के बागेश्वर धाम जाने और एक करोड़ रुपए का दान करने का वायरल दावा विश्वास न्यूज ने गलत पाया है। वायरल वीडियो अलग-अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।