सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी की नहीं, बल्कि Mudda 370 J&K मूवी की है। इस फिल्म को राकेश सावंत ने डायरेक्ट ने किया था। हालांकि, यह मूवी भी कश्मीरी पंडितों को लेकर ही बनी थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। The Kashmir Files मूवी रिलीज होने के बाद कई पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक 11.48 मिनट की एक क्लिप भी है। देखने में यह एक मूवी की क्लिप जैसी दिख रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि फेसबुक पर पहली बार ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी की क्लिप अपलोड की गई है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल क्लिप ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी की नहीं, बल्कि Mudda 370 J&K मूवी की है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक पेज Aliens (आर्काइव) पर 3 अप्रैल को वीडियो क्लिप पोस्ट की गई। इसके साथ में लिखा है,
देखिए पहली बार THE KASHMIR FILES मूवी फेस्बूक पर
कश्मीर के लिए एक शेयर जरूर करे
पड़ताल
वायरल वीडियो क्लिप की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसमें से कुछ कीफ्रेम्स निकाले। उनको गूगल रिवर्स इमेज टूल से सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब चैनल पर इस मूवी की पूरी वीडियो अपलोड मिली। (मूवी को पाइरेसी से बचाने के लिए हम यूट्यूब चैनल का नाम और लिंक नहीं दे रहे हैं।) 21 मार्च 2022 को अपलोड किए गए वीडियो का टाइटल है, ‘द कश्मीर सच्ची घटना पर आधारित कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का मूवी’। वीडियो देखने पर पता चला कि मूवी का नाम Mudda 370 J&K है।
Mudda 370 J&K मूवी की वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर भी मिली। 9 मई 2020 को इसको पोस्ट किया गया है। (मूवी को पाइरेसी से बचाने के लिए हम फेसबुक पेज का नाम और लिंक नहीं दे रहे हैं।) इसमें लिखा है कि मूवी को राकेश सावंत ने डायरेक्ट किया है।
7 दिसंबर 2019 को पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक, ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ इसी महीने रिलीज होने वाली है। इसमें हितेन तेजवानी, जरीना वहाब व अंजलि पांडे मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म् 13 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती है। फिल्म को राकेश सावंत ने निर्देशित किया है।
मुंबई में एंटरटेनमेंट कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर का कहना है, वायरल वीडियो क्लिप The Kashmir Files मूवी की नहीं है।
वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल करने वाले फेसबुक पेज Aliens को हमने स्कैन किया। 27 जनवरी 2022 को बने इस पेज को 36 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी की नहीं, बल्कि Mudda 370 J&K मूवी की है। इस फिल्म को राकेश सावंत ने डायरेक्ट ने किया था। हालांकि, यह मूवी भी कश्मीरी पंडितों को लेकर ही बनी थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।