Fact Check: खंडवा में समान समुदाय के युवक ने की है साधु से अभद्रता
मध्य प्रदेश के खंडवा में साधु से मारपीट व अभद्रता करने वाले आरोपी का नाम प्रवीण गौर है। हाथ देखने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रवीण ने साधु से मारपीट की थी। उसको शांतिभंग की धारा में जेल भेज दिया गया है। आरोपी के मुस्लिम होने की बात गलत है। वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: May 30, 2022 at 02:53 PM
- Updated: May 30, 2022 at 04:00 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के खंडवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 42 सेकंड के वीडियो में एक युवक साधु से अभद्रता करते हुए उनकी जटाएं काट रहा है। वीडियो को शेयर करके यूजर्स दावा कर रहे हैं कि खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने साधु की जटाएं और दाढ़ी काट दी। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है। साधु से अभद्रता करने वाला युवक हिंदू है, मुस्लिम नहीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Manish Verma Mauryawansh (आर्काइव) ने 30 मई को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने एक अघोरी साधु महाराज की जटाएऔर दाढ़ी सारे आम काटी इस ———————— को जल्द से जल्द पकड़ा जाए सभी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करें इसे सख्त से सख्त हिंदू एक्ट में सजा होना
(कुछ आपत्तिजनक शब्दों को छोड़कर फेसबुक कंटेंट को हूबहू लिखा गया है।)
वीडियो इसी तरह के दावे के साथ हमें वॉट्सऐप पर भी मिला।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो पर लगे ‘पृथ्वी चक्र’ के लोगो को देखा। इसको सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘पृथ्वी चक्र‘ फेसबुक पेज पर मिल गया। इसको 24 मई 2022 को अपलोड किया गया है। इसमें लिखा हुआ है कि खंडवा में होटल मालिक प्रवीण ने साधु से अभद्रता की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
इसे कीवर्ड से सर्च करने पर हमें news18 में 26 मई को छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, खंडवा में साधु से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी रेणुका रेस्टोरेंट के संचालक रमदास गौर का बेटा है। उसका नाम प्रवीण गौर बताया जा रहा है। वीडियो में रेणुका रेस्टोरेंट के संचालक के बेटे को साधु से हैवानियत करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नईदुनिया में छपी खबर के मुताबिक, मामला गांव पटाजन का है। वहां हाथ देखने पर विवाद होने के बाद आरोपी प्रवीण गौर ने साधु से मारपीट की थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद अब पुलिस साधु को ढूंढ रही है।
पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक, पटाजन में साधु से पिटाई के मामले में आरोपी को शांतिभंग की धारा में जेल भेज दिया है। साधु के मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे में खालवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परसराम डाबर का कहना है, ‘आरोपी का नाम प्रवीण गौर है। उसको शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है।’
वहीं, खंडवा के नईदुनिया के रिपोर्टर मनीष का कहना है, ‘साधु से अभद्रता की यह घटना खालवा ब्लॉक के गांव पटाजन में हुई थी। विवाद हाथ देखने को लेकर हुआ था। आरोपी हिंदू है और उसका नाम प्रवीण गौर है।’
वीडियो को भ्रामक दावे से वायरल करने वाले फेसबुक पेज Manish Verma Mauryawansh को हमने स्कैन किया। 31 मार्च 2017 को बने इस पेज को 3700 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश के खंडवा में साधु से मारपीट व अभद्रता करने वाले आरोपी का नाम प्रवीण गौर है। हाथ देखने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रवीण ने साधु से मारपीट की थी। उसको शांतिभंग की धारा में जेल भेज दिया गया है। आरोपी के मुस्लिम होने की बात गलत है। वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने साधु की जटाएं और दाढ़ी काट दी।
- Claimed By : FB USer- Manish Verma Mauryawansh
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...