हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। अभिनेता अमिताभ बच्चन सही-सलामत हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज) ‘द ज्ञान टीवी’ नाम की वेबसाइट की एक खबर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है। इस खबर की हेडलाइन और तस्वीर के जरिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के निधन की अफवाह उड़ाई गई है। खबर की हेडिंग को ऐसे लिखा गया है कि जैसे अमिताभ बच्चन का निधन हो गया है। विश्वास न्यूज ने इस खबर की जांच की। हेडलाइन और खबर भ्रामक और क्लिकबेट साबित हुई।
thegyantv.com नाम की वेबसाइट ने 23 जुलाई 2023 को एक खबर लिखी, जिसकी हेडलाइन है- “बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ने ली अपनी अंतिम सास, बोली जा रही है इस वजह से ये दुखद बात ये है पूरा सत्य”
खबर के पहले पैरा में लिखा है “बॉलीवुड के नामी सितारों के लिए साल 2023 बहुत ही खराब साल साबित हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही है कि सीने प्रेमियों ने इस साल अपने कई पसंदीदा कलाकारों को कम उम्र में ही खो दिया है। जिसके कारण ही सभी लोग अपने चहेते सितारों को अपना ख्याल रखने के लिए कहते नजर आ रहे थे। लेकिन हाल ही में अब फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे महान कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसके बारे में सुनकर किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं आ रहा है और सभी लोग आंखों में आंसू लेकर इस महान कलाकार को याद करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह महान कलाकार कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन है जिन्होंने रविवार की सुबह अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गए। आइए आपको बताते हैं कैसे अमिताभ बच्चन को लेकर यह खबर सामने आ गई है कि वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और उनके चाहने वाले अपने आंसू बहाते नजर आ रहे हैं।”
क्राउडटैंगल एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने पर हमने पाया कि इस खबर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
खबर का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
खबर ज़ाहिर तौर पर फर्जी है, क्योंकि महानायक अमिताभ बच्चन की लाइफ को लेकर छोटी-छोटी बातें तक खबर बन जातीं हैं। ऐसे में अगर उन्हें लेकर इतनी बड़ी खबर आएगी, तो वो ज़रूर सुर्खियां बटोरेगी। मगर हमें कीवर्ड सर्च करने पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
विश्वास न्यूज ने thegyantv.com पर पब्लिश्ड इस पूरी खबर को पढ़ा। 550 शब्दों की इस खबर में आखिरी 2 लाइनों में लिखा है कि जिस अमिताभ बच्चन का निधन हुआ है, वे महानायक अमिताभ नहीं, बल्कि कोई और आम आदमी थे। हालांकि, पूरी खबर में मृत व्यक्ति का संबोधन ‘महान कलाकार अमिताभ बच्चन’ नाम से किया गया है। साथ ही जिस व्यक्ति के निधन की बात कही गयी है, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं लिखी है।
ढूंढ़ने पर हमें indiatimes.com पर 24 जुलाई को अपलोडेड एक वीडियो मिला, जिसमें अमिताभ बच्चन भीड़ का अभिवादन करते दिख रहे हैं। साथ लिखे कैप्शन के अनुसार, वीडियो 23 जुलाई का है। इसमें अमिताभ बच्चन एकदम सही-सलामत दिख रहे हैं।
ढूंढ़ने पर हमें अमिताभ बच्चन के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 24 जुलाई का एक पोस्ट मिला, जिससे ज़ाहिर होता है कि वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं।
पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट कवर करने वाली प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट, स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि अमिताभ बच्चन बिल्कुल ठीक हैं और ये पोस्ट भ्रामक है।
अब बारी थी इस वेबसाइट /thegyantv.com की प्रोफाइल को स्कैन करने की। वेबसाइट के अबाउट अस सेक्शन में इसे एक इंटरनेट कंपनी बताया गया है, जो न्यूज़ भी कवर करती है। इस सेक्शन में एक जगह लिखा है, “With an independent and objective approach to journalism, thegyantv.com promises to deliver facts as facts and nothing less.” जिसका हिंदी अनुवाद होता है- “पत्रकारिता के प्रति एक स्वतंत्र और वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण के साथ, thegyantv.com तथ्यों को तथ्यों के रूप में प्रस्तुत करने का वादा करता है, इसके अलावा कुछ भी नहीं।” वेबसाइट के कॉन्टैक्ट अस सेक्शन में जयपुर राजस्थान का एड्रेस दिया गया है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। अभिनेता अमिताभ बच्चन सही-सलामत हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।