विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि माइक टाइसन की मृत्यु का दावा महज अफवाह है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में पूर्व विश्व हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन का यूट्यूबर से फाइटर बने जेक पॉल से मुकाबला बेहद चर्चित रहा। मुकाबले में पॉल की जीत हुई थी। मुकाबले के बाद अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टाइसन का देहांत हो गया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि ये पोस्ट फर्जी है। माइक टाइसन की मृत्यु का दावा महज अफवाह है।
फेसबुक पर यूजर Success key (Archive) ने 17 अक्टूबर को माइक टाइसन की तस्वीर को शेयर कर साथ में लिखा “माइक टायसन अब इस दुनिया में नहीं रहे।”
माइक टायसन को लेकर पहले भी इस तरह की फर्जी पोस्ट वायरल होती रही है।
टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में पूर्व विश्व हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन का यूट्यूबर से फाइटर बने जेक पॉल से मुकाबला बेहद चर्चित रहा 58 साल के टायसन 19 साल के लंबे अंतराल के बाद रिंग में उतरे. 2-2 मिनट का यह मुकाबला 8 राउंड तक चला। इस बहुचर्चित फाइट में जेक पॉल ने जीत दर्ज की। जेक ने 79-73 से यह मुकाबला जीता। इसके बाद से टाइसन काफी चर्चा में हैं।
कीवर्ड सर्च करने पर हमें टाइसन को लेकर कई हालिया खबरें मिलीं मगर कहीं भी उनकी सेहत को लेकर संबंधित विषय पर किसी भी प्रकार की खबर नहीं मिली।
हमें टाइसन का 17 नवंबर का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें लिखा था- “यह उन स्थितियों में से एक है, जब आप हार का भी जीत जाते हैं। मैं कल रात के लिए आभारी हूँ। आखिरी बार रिंग में उतरने का कोई अफसोस नहीं है। मैं जून में लगभग मर ही गया था। मुझे 8 बार खून चढ़ाया गया था। अस्पताल में मेरा आधा खून और 25 पाउंड वजन कम हो गया था और मुझे स्वस्थ होने के लिए संघर्ष करना पड़ा, इसलिए मैं जीत गया। मेरे बच्चों ने मुझे एक प्रतिभाशाली फाइटर के साथ एक खचाखच भरे डलास काउब्वॉय स्टेडियम के सामने पैर से पैर मिलाकर खड़े होते और 8 राउंड पूरे करते देखा, यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे कोई भी व्यक्ति मुझसे छीन नहीं सकता। धन्यवाद”
माइक टाइसन ने 17 नवंबर 2024 को ही ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की थी।
आज तक की 17 नवंबर 2024 की खबर के अनुसार “माइक टायसन ने जेक पॉल के खिलाफ अपनी फाइट के बाद अपने हेल्थ इश्यू को लेकर बात की। टायसन ने बताया कि किस तरह की दिक्कतें उन्हें इस फाइट से पहले झेलनी पड़ी। दरअसल, टायसन को 20 जुलाई को पॉल से मुकाबला करना था, लेकिन 58 वर्षीय टायसन के अल्सर के कारण मुकाबला स्थगित कर दिया गया। टायसन ने 16 नवंबर को जेक पॉल के खिलाफ अपने मुकाबले के बाद एक्स पर खुलकर बात की और बताया कि जून में उनकी लगभग मौत हो गई थी।”
हमने इस विषय में दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से भी बात की। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि यह खबर फर्जी है और माइक टाइसन की सेहत को लेकर ऐसी कोई खबर नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में जून में स्वास्थ्य सम्बंधित कारणों से लगभग मरने की स्थिति वाली बात कही थी। हो सकता है लोग उस कथन को गलत समझकर शेयर करने लगे हों।
वायरल दावे को Success key नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर के फेसबुक पर 14000 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि माइक टाइसन की मृत्यु का दावा महज अफवाह है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।