Fact Check: टी—20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश पर भारत की जीत के बाद माइकल वॉन का फर्जी बयान वायरल
टी—20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत—बांग्लादेश मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले भारत—पाक मैच के बाद भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के नाम से फर्जी बयान वायरल किया गया था।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Nov 4, 2022 at 12:55 PM
- Updated: Nov 4, 2022 at 01:14 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। टी—20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश पर भारत की जीत के बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन के नाम से एक बयान वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वॉन ने आईसीसी पर भारत के पक्ष में रहने का आरोप लगाया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि माइकल वॉन ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। कुछ यूजर्स उनके नाम से फर्जी बयान वायरल कर रहे हैं। इसी तरह भारत—पाक मैच के बाद भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के नाम से फर्जी बयान वायरल किया गया था।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ĀRšlâñ Măľiķ (आर्काइव लिंक) ने 3 नवंबर को माइकल वॉन की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
Michael Vaughan:
“Different rules for India and different rules for all the other teams. ICC stands for Indian Cricket Council.”
(माइकल वॉन: “भारत के लिए अलग नियम और अन्य सभी टीमों के लिए अलग नियम। ICC का मतलब भारतीय क्रिकेट परिषद है।”)
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसे गूगल पर ओपन सर्च किया। हमें किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर इस तरह की खबर नहीं मिली। अगर ऐसा कुछ होता तो इंग्लिश या हिंदी की भरोसेमंद वेबसाइट पर खबर जरूर होती। हां, ट्विटर यूजर @ahadfoooty (आर्काइव लिंक) की प्रोफाइल से 2 नवंबर को यह बयान ट्वीट किया गया है।
ट्वीट के जवाब में यूजर @SGaganmeet समेत कुछ अन्य यूजर्स ने इस बयान को फेक बताया है। इससे पहले @ahadfoooty अकाउंट से नासिर हुसैन का भी फर्जी बयान ट्वीट किया गया था, जिसका खुद नासिर ने खंडन किया था। विश्वास न्यूज की रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
इसके बाद हमने माइकल वॉन के ट्विटर अकाउंट को खंगाला। इस पर हमें इस तरह का कोई भी ट्वीट नहीं मिला। उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने ऑस्ट्रेलिया में टी—20 क्रिकेट वर्ल्ड कप कवर कर रहे दैनिक जागरण के संवाददाता अभिषेक त्रिपाठी से बात की। उनका कहना है, ‘माइकल वॉन ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है।‘
फर्जी बयान को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ĀRšlâñ Măľiķ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह जम्मू-कश्मीनर के श्रीनगर में रहते हैं और दिसंबर 2016 से फेसबुक पर सक्रिय हैं।
निष्कर्ष: टी—20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत—बांग्लादेश मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले भारत—पाक मैच के बाद भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के नाम से फर्जी बयान वायरल किया गया था।
- Claim Review : माइकल वॉन ने आईसीसी पर भारत के पक्ष में रहने का आरोप लगाया है।
- Claimed By : FB User- ĀRšlâñ Măľiķ
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...