गृह मंत्रालय ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश नहीं दिया है। आजतक के नाम पर फर्जी ग्राफिक प्लेट वायरल की जा रही है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर स्कूल-कॉलेजों को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर आजतक न्यूज चैनल की ग्राफिक प्लेट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। आजतक के नाम का गलत इस्तेमाल कर एडिटेड ग्राफिक प्लेट पर झूठा दावा शेयर किया जा रहा है। कोरोना के बीच लंबे समय तक स्कूल-कॉलेज बंद रहे थे। ऐसे में गलत मंशा से इस झूठी सूचना को फैलाया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को लेकर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।
सोशल मीडिया यूजर फेसबुक पर एक ब्रेकिंग न्यूज की कथित ग्राफिक प्लेट शेयर कर रहे हैं। इसमें आजतक का लोगो लगा हुआ है। सीताराम सैनी नाम के एक फेसबुक यूजर ने अपनी पोस्ट में ऐसी ही एक ग्राफिक प्लेट को शेयर किया है। ब्रेकिंग न्यूज ग्राफिक प्लेट के रूप में इसपर लिखा है, ‘अभी-अभी गृह मंत्रालय का चौंकाने वाला फैसला तुरंत स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी।’
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स की मदद से इस दावे को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो। अगर गृह मंत्रालय ने देश के स्कूल-कॉलेजों को लेकर ऐसा कोई फैसला लिया होता, तो ये एक बड़ी खबर होती और मीडिया संस्थान इसे रिपोर्ट जरूर करते। कोरोना की वजह से पिछले महीनों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे, लेकिन अब इन्हें निर्धारित प्रोटोकॉल में चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल ग्राफिक प्लेट को गौर से देखा। हमने आजतक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिले ग्राफिक प्लेट से मैच कराया। हमें आजतक के असल ग्राफिक प्लेट और वायरल ग्राफिक प्लेट में फॉन्ट से लेकर स्टाइल शीट तक का फर्क साफ दिखा। नीचे शेयर की गई तस्वीर में ऊपर के हिस्से में वायरल ग्राफिक प्लेट है और नीचे के हिस्से में असल ग्राफिक प्लेट। दोनों के फर्क को आसानी से देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने आगे की पड़ताल के लिए आजतक चैनल के संपादकीय विभाग में काम कर रहे सीनियर प्रोड्यूसर से संपर्क किया। उन्होंने वायरल ग्राफिक प्लेट को एडिटेड बताते हुए कहा कि आजतक का अपना फॉन्ट है और इसे कॉपी भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि ये ग्राफिक प्लेट आजतक चैनल की नहीं है।
विश्वास न्यूज ने इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मीडिया एडवाइजर उमाकांत त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने भी स्कूल-कॉलेज बंद होने के इस वायरल दावे को गलत बताया है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर सीताराम सैनी की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर ने अबाउट सेक्शन की जानकारी को पब्लिक नहीं किया है।
निष्कर्ष: गृह मंत्रालय ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश नहीं दिया है। आजतक के नाम पर फर्जी ग्राफिक प्लेट वायरल की जा रही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।