हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री सही-सलामत हैं।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का कोरोना के चलते निधन हो गया है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है।
दरअसल अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि सही-सलामत हैं और यूएस में अपने परिवार के साथ रह रही हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Firoz Rustum Surjapuri ने यह पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है: फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि का कोरोना से निधन।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के साथ किए गए दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें अभिनेत्री के निधन की बात कही गई हो। मीनाक्षी फेमस अभिनेत्री हैं, अगर ऐसी कोई घटना हुई होती तो इसकी मीडिया में कवरेज जरूर हुई होती।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने मुंबई में बॉलीवुड कवर करने वाली दैनिक जागरण की मुख्य संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने भी पुष्टि की कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। अभिनेत्री मीनाक्षी सही-सलामत हैं और फिलहाल यूएस में अपने परिवार के साथ रह रही हैं।
हमें मीनाक्षी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका एक पोस्ट भी मिला। 3 मई को अभिनेत्री ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा — डांस पोज। वायरल पोस्ट 2 मई को किया गया है, जबकि अभिनेत्री के इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट 3 मई को किया गया है। यानी कि अभिनेत्री सकुशल हैं।
अब बारी थी फेसबुक पर पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Firoz Rustum Surjapuri की प्रोफाइल को स्कैन करने का। प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर किशनगंज, बिहार का रहने वाला है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री सही-सलामत हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।