पूरे देश में हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने का फैसला नहीं किया गया है। यह फैसला गुरुग्राम नगर निगम ने गुरुग्राम के लिए लिया है। वायरल पोस्ट भ्रामक है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि देशभर में हर मंगलवार मीट की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला है। असल में यह फैसला हरियाणा की गुरुग्राम नगर निगम ने सिर्फ गुरुग्राम के लिए लिया है। फिलहाल यह फैसला देशभर में लागू नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Ompal Goswami ने यह पोस्ट I M With Amit Shah नामक ग्रुप में साझा की है। इसमें लिखा गया है: अब हर मंगलवार को देश में मीट की दुकानें बंद रहेंगी बहुत सुंदर फैसला आप सब भी इसका पूर्ण समर्थन करें
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से इस दावे के बारे में सर्च किया। हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में हर मंगलवार मीट की दुकानें बंद करने का फैसला नगर निगम की बैठक में होने की बात कही गई है। 19 मार्च को प्रकाशित इन मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं भी यह नहीं लिखा गया है कि पूरे देश में हर मंगलवार मीट की दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला केवल गुरुग्राम के लिए है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने गुरुग्राम में दैनिक जागरण के रिपोर्टर आदित्य राज से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को गुरुग्राम नगर निगम के सदन की सामान्य बैठक में सभी की राय से यह निर्णय लिया गया। यह फैसला केवल गुरुग्राम के लिए है, वायरल पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है। यह फैसला पूरे देश के लिए नहीं है।
अब बारी थी फेसबुक पर इस पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Ompal Goswami की प्रोफाइल को स्कैन करने का। यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। वहीं I M With Amit Shah पेज जिस पर यह पोस्ट साझा की गई है खबर लिखे जाने तक इसके 4.41 लाख से ज्यादा सदस्य थे।
निष्कर्ष: पूरे देश में हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने का फैसला नहीं किया गया है। यह फैसला गुरुग्राम नगर निगम ने गुरुग्राम के लिए लिया है। वायरल पोस्ट भ्रामक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।