विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में हमने पाया कि मार्क जुकरबर्ग ने ‘अल्हम्दुल्ला’ शब्द फेसबुक पर रोज़ाना 5 बिलियन (500 करोड़) बार लिखे जाने और ‘श्री राम’ शब्द के 2 बिलियन (200 करोड़) बार लिखे जाने से जुड़ा कोई बयान नहीं दिया है। यह दोनों ही फर्जी दावे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लेकर अक्सर फर्जी ख़बरें वायरल हो जाती है। इसी कड़ी में कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिसमें मिलते- जुलते दो अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं। पहली पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है, ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ शब्द फेसबुक पर रोजाना 5 बिलियन (500 करोड़) बार लिखा जाता है। वहीं, दूसरी वायरल पोस्ट का दावा है कि मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा कि ‘श्री राम’ शब्द फेसबुक पर रोजाना 2 बिलियन (200 करोड़) बार लिखा जाता है। विश्वास न्यूज़ ने जब इन दोनों ही पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह दोनों ही दावे गलत है। मार्क ज़ुकरबर्ग ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। फेसबुक ने भी विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए इन दावों को गलत बताया है।
फेसबुक पेज ‘इस्लाम की ‘एक करोड़ शहजादियों का ग्रुप’ ने वायरल पोस्ट को शेयर किया। पोस्ट में मार्क ज़ुकरबर्ग की तस्वीर और कैप्शन में लिखा है, ‘#अल्लाहू अकबर #ताजा खबर मार्क जुकरबर्ग जो की फेसबुक के मालिक हैं उन्होंने कहा है कि #अल्हम्दुलिल्लाह शब्द फेसबुक पर रोजाना 5 बिलियन बार लिखा जाता है. #Alhamdulillah #mashaallah” ..
फेसबुक पेज ‘हिंदू राष्ट्र संघ’ ने वायरल पोस्ट को शेयर किया, जिसमें मार्क ज़ुकरबर्ग की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, ‘मार्क ज़ुकरबर्ग जो कि फेसबुक के मालिक हैं उन्होंने कहा है कि श्री राम शब्द फेसबुक पर रोजाना 2 बिलियन बार लिखा जाता है।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ और यहाँ देखें।
पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया और हमें दोनों ही वायरल दावों से जुड़ा मार्क ज़ुकरबर्ग का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। हालांकि, अगर उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया होता तो वो ख़बरों में ज़रूर मौजूद होता।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने मार्क ज़ुकरबर्ग के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को स्कैन किया और वहां भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
फेसबुक वेबसाइट के न्यूज़रूम सेक्शन में भी हमें वायरल पोस्ट से जुड़ी कोई खबर या आर्टिकल नहीं मिला।
वायरल हो रही पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज़ ने फेसबुक से ईमेल के ज़रिये संपर्क किया और दोनों वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। हमारे मेल का जवाब देते हुए मेटा कम्युनिकेशन की रिशा मगु ने पुष्टि की और बताया कि वायरल हो रही यह दोनों ही पोस्ट फर्जी हैं।
विश्वास न्यूज़ ने सोशल मीडिया एक्सपर्ट अजय प्रताप सिंह से भी संपर्क किया और उन्होंने वायरल पोस्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसी पोस्ट क्लिक बेट होती हैं और मज़हब से जुडी अक्सर इस तरह की पोस्ट पेजेज से शेयर की जाती हैं, ताकि उसकी रीच बढ़ाई जा सके।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में हमने पाया कि मार्क जुकरबर्ग ने ‘अल्हम्दुल्ला’ शब्द फेसबुक पर रोज़ाना 5 बिलियन (500 करोड़) बार लिखे जाने और ‘श्री राम’ शब्द के 2 बिलियन (200 करोड़) बार लिखे जाने से जुड़ा कोई बयान नहीं दिया है। यह दोनों ही फर्जी दावे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।