विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो इमरान खान का नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल का है। वीडियो को इमरान खान का बताते हुए फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को गेहूं के खेत में टहलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये इमरान खान का वीडियो है, जब वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो इमरान खान का नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल का है। वीडियो को इमरान खान का बताते हुए फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”एक समय था जब देश के प्रधानमंत्री खुद जाकर किसानों की फसल का निरीक्षण करते थे और किसानों की मेहनत का फल उनको मिलता था।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी जांच शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल वीडियो के कीफ़्रेम को सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो एक टिक टॉक अकाउंट पर अपलोड हुआ मिला। वीपीएन की मदद से हमने टिक टॉक अकाउंट खोला और हमें ‘नईम उल्लाह 74 आईके’ नाम का हैंडल मिला। यह वायरल वीडियो 2 मई को अपलोड किया गया है।
इस अकाउंट पर हमें इमरान खान हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए इसी व्यक्ति के कई और वीडियो भी मिले।
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स और इमरान खान के बीच का अंतर यहां साफ तौर पर देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तानी पत्रकार आरिफ मेहमूद से संपर्क किया और उनके साथ वायरल पोस्ट शेयर की। उन्होंने भी पुष्टि की कि वीडियो में इमरान खान नहीं है।
फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर पाकिस्तान का है। इस प्रोफाइल से इमरान खान के समर्थन में पोस्ट शेयर किए जाते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो इमरान खान का नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल का है। वीडियो को इमरान खान का बताते हुए फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।