X
X

Fact Check: ममता बनर्जी का वास्तविक नाम “मुमताज मासामा खातून” होने का दावा FAKE और चुनावी दुष्प्रचार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का असली नाम "मुमताज मासामा खातून" होने का दावा फेक है और इस दावे के साथ वायरल हो रहा पोस्ट मनगढ़ंत और चुनावी दुष्प्रचार है। ममता बनर्जी का वास्तविक नाम ममता बनर्जी ही हैं और उनके पिता का नाम प्रोमिलेश्वर बनर्जी था। ममता बनर्जी की धार्मिक पहचान हिंदू और जातीय पहचान ब्राह्मण है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दूसरे चरण की वोटिंग के तहत पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का असली नाम “मुमताज मासामा खातून” है। पोस्ट का मकसद ममता बनर्जी की धार्मिक पहचान मुस्लिम साबित करना है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इसे फेक पाया, जिसे ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। ममता बनर्जी का वास्तविक नाम ममता बनर्जी ही है और उनकी धार्मिक पहचान हिंदू और जाति ब्राह्मण है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Rajesh Bhardwaj’ ने वायरल इन्फोग्राफिक्स (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें ममता बनर्जी का वास्तविक नाम ‘मुमताज मासामा खातून’ बताया गया है।

सोशल मीडिया पर फेक दावे के साथ वायरल हो रहा इन्फोग्राफिक्स।

कई अन्य यूजर्स ने इसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने इस सीट से अपना नामांकन पत्र (फॉर्म 2बी) दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना नाम “ममता बनर्जी” बताया है। हलफनामे के मुताबिक, उनके पिता का नाम प्रोमिलेश्वर बनर्जी है।

ममता बनर्जी का चुनावी हलफनामा (Source-ECI), जिसमें उनका नाम ममता बनर्जी और उनके पिता का नाम प्रोमिलेश्वर बनर्जी दर्ज है।

न्यूज सर्च में हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की 14 दिसंबर 2021 की रिपोर्ट मिली, जिसमें ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पलटवार करते हुए कहा था, “मैं ब्राह्मण हूं और मुझे बीजेपी से सर्टिफिकेट लेने की कोई जरूरत नहीं है।”

कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इसका जिक्र है, जिसमें ममता बनर्जी की धार्मिक पहचान हिंदू और जातीय पहचान के तौर पर ब्राह्मण का जिक्र है।

इस मामले में अतिरिक्त पुष्टि के लिए हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ (कोलकाता) जे के वाजपेयी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “ममता बनर्जी हिंदू और ब्राह्मण जाति से संबंध रखती हैं।”

चुनाव आयोग के मुताबिक (आर्काइव लिंक), दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को बंगाल की कुल तीन लोकसभा सीटों-दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट-पर मतदान होना है।

चुनाव आयोग (आर्काइव लिंक) के मुताबिक, कुल सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से हुई, जिसके तहत कुल 102 सीटों पर वोट डाले गए। अगले चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा, जिसके तहत कुल 89 सीटों पर वोटिंग होगी।

https://twitter.com/ECISVEEP/status/1768999969850060911

निष्कर्ष: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का असली नाम “मुमताज मासामा खातून” होने का दावा फेक है और इस दावे के साथ वायरल हो रहा पोस्ट मनगढ़ंत और चुनावी दुष्प्रचार है। ममता बनर्जी का वास्तविक नाम ममता बनर्जी ही हैं और उनके पिता का नाम प्रोमिलेश्वर बनर्जी था। ममता बनर्जी की धार्मिक पहचान हिंदू और जातीय पहचान ब्राह्मण है।

  • Claim Review : ममता बनर्जी का असली नाम मुमताज मासामा खातून है।
  • Claimed By : FB User-Rajesh Bhardwaj
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later