Fact Check: सबसे ज्यादा बेरोजगारी “कब” हुई का जिक्र वाले खड़गे के क्लिप को “कम” बताकर फेक दावे से किया जा रहा शेयर
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी "कब" हुई?, और फिर इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं कि ऐसा मोदी (जी) के जमाने में हुआ। उन्होंने अपने भाषण के दौरान 'कब' शब्द का जिक्र किया था, जिसे 'कम' बताकर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Mar 11, 2024 at 05:09 PM
- Updated: Mar 13, 2024 at 04:11 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक तौर पर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 45 वर्षों के मुकाबले उनके कार्यकाल में कथित तौर पर महंगाई और बेरोजगारी सबसे कम रही और साथ ही उन्होंने कथित तौर पर स्वीकार किया इस बार नरेंद्र मोदी 400 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया। खड़गे ने अपने संबोधन में “मोदी है तो मुमकिन है” के चुनावी स्लोगन पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोगजगारी और महंगाई में इजाफा हुआ है और यह सब मोदी के जमाने में हुआ है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी “कब” हुई?, और फिर इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं कि ऐसा मोदी (जी) के जमाने में हुआ। उन्होंने अपने भाषण के दौरान ‘कब’ शब्द का जिक्र किया था, जिसे “कम” बताकर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Surendra Sharma Shivpuri’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “24 घंटे में एक बार सरस्वती जुबान पर आ ही जाती है।। Mallikarjun Kharge जी ने पहले कहा #अबकीबार400पार और अब स्वीकार कर लिया कि बेरोजगारी की दर , बढ़ती मंहगाई पिछले 45 साल में Narendra Modi जी की सरकार में सबसे कम है। जल्दी ही अब ये कहेंगे #फिरएकबारमोदीसरकार”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि खड़गे ने अपने संबोधन में कहा, “बेरोजगारी की दर , बढ़ती मंहगाई पिछले 45 साल में नरेंद्र मोदी जी की सरकार में सबसे कम है।”
हालांकि, वायरल वीडियो क्लिप को सुनने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। वायरल वीडियो क्लिप को ध्यान से सुनने पर इसका संदर्भ स्पष्ट हो जाता है, जिसमें खड़गे कहते हैं, “……अगर मोदी है तो मुमकिन है, ये स्लोगन बहुत चलता है। तो मैं कहूंगा मोदी के जमाने में….45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अगर कब हुई, तो वो मोदी जी के जमाने में हुई। बढ़ती महंगाई सबसे ज्यादा कब हो गई….वो मोदी जी के जमाने में हुई…मोदी जी….!”
स्पष्ट है कि खड़गे ने महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र कब (समय) के संदर्भ में किया और इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया लेकिन वायरल पोस्ट में ‘कब’ को ‘कम’ बताकर शेयर किया गया है।
अधिक स्पष्टता के लिए हमने वायरल वीडियो के ऑरिजिनल क्लिप को की-वर्ड सर्च की मदद से ढूंढने की कोशिश की। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से खड़गे के इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पिछले 45 सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
खड़गे के वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया है, “देश में 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। महंगाई बढ़ गई है-ये सब मोदी जी के जमाने में हुआ। PM मोदी नहीं चाहते कि देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई खत्म हो जाए। मोदी जी की मंशा है कि अमीर और अमीर हो जाए, गरीब और गरीब हो जाए।”
कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज से भी इस वीडियो क्लिप को शेयर किया गया है।
कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी इसका जिक्र है। वन इंडिया के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर खड़गे का यह वीडियो मौजूद है, जो मध्य प्रदेश में “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के दौरान हुई जनसभा का है।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण में मोदी सरकार के दौरान सर्वाधिक महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र किया था। यह वीडियो क्लिप में स्पष्ट रूप से सुना भी जा सकता है।”
वायरल पोस्ट में खड़गे के हवाले से दावा किया गया है कि उन्होंने बीजेपी के चुनावी स्लोगन “अबकी बार 400 पार” को स्वीकार कर लिया। हमने अपनी जांच में इसे भी फेक पाया। ऑरिजिनल वीडियो में वह बीजेपी के इस चुनावी स्लोगन पर निशाना साध रहे हैं, न कि उसका समर्थन कर रहे हैं। इससे पहले भी यह संसद में उनके संबोधन के एक क्लिप के जरिए वायरल हुआ था, जिसे हमने फेक और ऑल्टर्ड पाया था। संबंधित फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है।
चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन के दौरान पिछले 45 वर्षों के मुकाबसे सबसे अधिक महंगाई और बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। खड़गे ने अपने संबोधन में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के चुनावी स्लोगन पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा रोगजगारी और महंगाई में इजाफा हुआ है और यह सब मोदी के जमाने में हुआ है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी “कब” हुई?, और फिर इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं कि ऐसा मोदी (जी) के जमाने में हुआ। उन्होंने अपने भाषण के दौरान ‘कब’ शब्द का जिक्र किया था, जिसे ‘कम’ बताकर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : https://www.facebook.com/surendra.shivpuri/posts/pfbid0jau2eZZN7zxsNpat6HtBt3ddJHCz47592uVSViNueCEFFpdGFKMkVDCHKPdAMYNl
- Claimed By : FB User-Surendra Sharma Shivpuri
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...