विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि द कश्मीर फाइल्स के निर्माताओं द्वारा 200 करोड़ रुपये का दान देने वाला वायरल दावा फर्जी है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माताओं ने पीएम फंड में 200 करोड़ रुपये का दान दिया है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में इस दावे को फर्जी पाया।
फेसबुक यूजर केशव अरोड़ा ने अपनी प्रोफाइल पर कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्माताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा: “बधाई हो हिन्दूओ #प्रधानमंत्रीराहतकोष में #दाकश्मीरफाइल का पूरा संग्रह (कमाई) 200 करोड़ दान करने पर #विवेक_अग्निहोत्री को केशव अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी का सैल्यूटThe_Kshmir_Files THE_KSHMIR_FILES”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले पोस्ट के साथ साझा की गई तस्वीर की खोज की। हमें एएनआई डिजिटल के सत्यापित ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीर मिली।
ट्वीट में कहीं भी पीएम फंड में 200 करोड़ रुपये के दान का जिक्र नहीं है।
हमें जागरण की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली, जिसमें कहा गया था कि द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया था, जो महामारी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। रिपोर्ट में कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया था कि निर्माता पीएम फंड में राशि दान कर रहे हैं।
हमने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच की। कहीं भी ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला, जिससे इस दावे की पुष्टि होती हो।
जांच के अगले चरण में, विश्वास न्यूज ने विवेक अग्निहोत्री के निजी सहायक, अमित कटवाल से संपर्क किया, जिन्होंने इस दावे का खंडन किया और पुष्टि की कि फिल्म के निर्माताओं द्वारा ऐसा कोई दान नहीं किया गया था।
जांच के अंतिम चरण में हमने गलत पोस्ट को साझा करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। केशव अरोड़ा राजस्थान के एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्हें 4,031 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि द कश्मीर फाइल्स के निर्माताओं द्वारा 200 करोड़ रुपये का दान देने वाला वायरल दावा फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।