X
X

Fact Check: करहल उपचुनाव के दौरान दलित युवती की हत्या से जोड़कर वायरल वीडियो कुशीनगर का है

उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दिन एक दलित युवती का शव मिला था। युवती के परिजनों ने इस मामले में दो लोगों पर युवती के भाजपा को वोट देने की बात कहने पर हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि, वायरल वीडियो करहल में युवती हत्याकांड से जुड़ा नहीं, बल्कि कुशीनगर में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट का और उपचुनाव से पहले का है।  

kushinagar viral video falsely link to karhal dalit yuvati murder case

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। करहल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। 23 नवंबर को इसका नतीजा सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उपचुनाव से जोड़कर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग ईंट और डंडे से महिला और युवकों को पीटते दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि करहल में सपा समर्थक ने भाजपा को वोट डालने की बात कहने पर एक दलित युवती की हत्या कर दी।  

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि करहल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दिन युवती का शव मिला था। परिजनों ने सपा समर्थक युवकों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि, पोस्ट में शेयर किया जा रहा वीडियो कुशीनगर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट का है। इसका करहल में हुई युवती से हत्या से कोई संबंध नहीं है।

क्या है वायरल पोस्ट?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया।

फेसबुक यूजर Shashikant Pandey ने 25 नवंबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“कौन-किसको वोट दे ये हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है…!

लेकिन राजनीतिक नशे में चूर शैतान संविधानिक नियम कहां मानते हैं…

करहल में एक दलित बेटी की निर्मम हत्या अखिलेश यादव कि समाजवादी पार्टी के प्रसांत यादव ने सिर्फ इसलिए कर दि क्योंकि उस लड़की ने कमल पर वोट डालने को कहा…

यही इन जातिवादी हत्यारों का समाजवाद है…

संविधान केवल राष्ट्रवादी संगठनों कि सरंक्षन में ही सुरक्षित है, जातिवादी गिद्धों के नहीं…”

एक्स यूजर @Vini__007 (आर्काइव लिंक) ने भी 24 नवंबर को वायरल वीडियो को करहल में हुई दलित युवती की हत्या से जोड़कर शेयर किया।

पड़ताल

वायरल पोस्ट की जांच के लिए हमने सबसे पहले करहल उपचुनाव के दौरान हुई युवती की  हत्या के दावे को कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। 25 नवंबर को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, 20 नवंबर को नगला अंती के पास बोरे में बंद एक अनुसूचित जाति की युवती का शव मिला था। युवती के पिता ने आरोप लगाया था कि भाजपा के पक्ष में मतदान कहने की बात पर प्रशांत यादव और डॉ. मोहन कठेरिया ने रेप के बाद उसकी हत्या कर दी। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने युवती पर उपचुनाव में सपा के पक्ष में वोट देने का दबाव बनाया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।  

20 नवंबर को मैनपुरी पुलिस के एक्स हैंडल से एसपी मैनपुरी का वीडियो बयान अपलोड किया गया है। इसमें वह कह रहे हैं कि सुबह युवती का शव मिला है। युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि भाजपा को वोट देने से रोकने के लिए प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया ने उसकी हत्या की है।  

इसके बाद हमने वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले एक्स यूजर @Vini__007 की पोस्ट को स्कैन किया। इसमें एक यूजर ने इस वीडियो को कुशीनगर का बताया है।

इस आधार पर कीवर्ड से सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर इससे संबंधित खबर मिली। 18 नवंबर को छपी इस खबर में वायरल वीडियो के कई हिस्सों को देखा जा सकता है। खबर के अनुसार, कुशीनगर में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में ईंट-पत्थर और डंडे चले। इस दौरान एक व्यक्ति ने ईंट से महिला की पीठ पर कई वार किए। मारपीट में कई लोग घायल हुए है।

एक्स यूजर INDIA ONE THINK की पोस्ट का जवाब देते हुए कुशीनगर पुलिस ने एक्स हैंडल से 25 नवंबर को जानकारी दी गई है कि हनुमानगंज थाने में इस मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

इस बारे में हमने मैनपुरी में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी दिलीप शर्मा से संपर्क किया। उनका कहना है कि करहल में उपचुनाव वाले दिन सुबह युवती का शव मिला था। उसके परिजनों ने सपा समर्थकों पर उसकी रेप और हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। हालांकि, वायरल वीडियो करहल मामले का नहीं है।

वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। सुल्तानपुर के रहने वाले यूजर एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं।

निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दिन एक दलित युवती का शव मिला था। युवती के परिजनों ने इस मामले में दो लोगों पर युवती के भाजपा को वोट देने की बात कहने पर हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि, वायरल वीडियो करहल में युवती हत्याकांड से जुड़ा नहीं, बल्कि कुशीनगर में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट का और उपचुनाव से पहले का है।  

  • Claim Review : करहल में सपा समर्थक द्वारा भाजपा को वोट देने की बात कहने पर दलित युवती की हत्या का वीडियो।
  • Claimed By : Fb User- Shashikant Pandey
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later