वॉट्सऐप पर कथित तौर पर केबीसी के नाम से वायरल हो रहा 25 लाख रुपये की लॉटरी वाला मैसेज फ्रॉड है। ऐसे मैसेज पर भरोसा करने से वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।
नई दिल्ली (Vishvas News): सोशल मीडिया पर फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर एक क्लेम वायरल हो रहा है। ये क्लेम ऑडियो और पोस्ट के रूप में वायरल हो रहा है। यूजर्स को वॉट्सऐप पर ऑडियो मैसेज और इमेज पोस्ट मिल रही हैं, जिनमें 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का दावा किया जा रहा है। विश्वास न्यूज को वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी कई यूजर्स ने ये दावा फैक्ट चेक के लिए भेजा है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में केबीसी के नाम पर लॉटरी लगने का ये दावा पूरी तरह झूठा निकला है। ऐसा दावा पहले भी वायरल होता रहा है और इसके चक्कर में लोगों को भारी-भरकम वित्तीय नुकसान भी झेलने पड़े हैं।
विश्वास न्यूज़ को अपने वॉट्सऐप चैटबॉट पर इमेज और ऑडियो फॉर्मेट में केबीसी की कथित 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने वाला वायरल दावा मिला है। हमारे यूजर्स ने हमसे इस वायरल दावे के पीछे का सच जानने के लिए चैटबॉट के माध्यम से संपर्क किया। यहां नीचे इमेज फॉर्मेट में वायरल इस दावे को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स (kbc 25 lakh lottery etc) की मदद से इस दावे को इंटरनेट पर खोजने की कोशिश की। अगर सोनी टीवी पर आने वाले इस मशहूर शो की तरफ से 25 लाख रुपये की बड़ी रकम लॉटरी में ऑफर की जा रही है तो निश्चित तौर पर इस खबर को प्रामाणिक मीडिया हाउसेज की तरफ से कवरेज मिलेगी। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो केबीसी की तरफ से किसी 25 लाख की लॉटरी चलाए जाने की पुष्टि करती हो।
इसके उलट विश्वास न्यूज़ को ऐसी प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट्स जरूर मिलीं, जिनमें केबीसी की कथित 25 लाख रुपये की लॉटरी के नाम पर वॉट्सऐप पर चल रहे फ्रॉड के बारे में बताया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की ऐसी ही 8 सितंबर 2020 की एक रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
लुधियाना की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लोगों को वॉट्सऐप पर ऐसे फ्रॉड के ऑडियो मैसेज और इमेज आ रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वो केबीसी लॉटरी में 25 लाख रुपये जीत गए हैं। लोगों से इस पैसे के लिए वॉट्सऐप कॉलिंग या किसी लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रह है। रिपोर्ट में एसीपी (साइबर क्राइम) के हवाले से इन मैसेजों को फर्जी और खतरनाक बताया गया है। रिपोर्ट में साइबर एक्सपर्ट के हवाले से बताया गया है कि ऐसे किस अनजान कॉल, मैसेज पर भरोसा करना और लिंक पर क्लिक कर आपको वित्तीय नुकसान की ओर धकेल सकता है।
विश्वास न्यूज़ को आगे की पड़ताल में 29 सितंबर 2020 को प्रकाशित दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट मिली। इसमें केबीसी के 12वें सीजन में सोनी लिव द्वारा चलाए जा रहे ‘हर दिन 10 लखपति’ प्राइज प्लान की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक सोनीलिव ने केबीसी प्ले अलॉन्ग में हर दिन 10 लखपति की शुरुआत की है। इसमें आप सोनी लिव एप्लीकेशन के जरिए गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस न्यूज़ रिपोर्ट को यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ा जा सकता है। यहां भी किसी 25 लाख रुपये की कथित लॉटरी का कोई जिक्र नहीं है।
विश्वास न्यूज ने वाट्सऐप चैटबॉट पर केबीसी की 25 लाख की लॉटरी के रूप में मिले इमेज पोस्ट को सीधे सोनी टीवी के साथ शेयर कर इसका सच पूछा। @SonyLIV ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से हमारे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये ऑफर उनकी तरफ से जारी नहीं किया गया है। @SonyLIV ने इसे धोखाधड़ी बताते हुए इससे कानूनी रूप से निपटने की जरूरत बताई।
निष्कर्ष: वॉट्सऐप पर कथित तौर पर केबीसी के नाम से वायरल हो रहा 25 लाख रुपये की लॉटरी वाला मैसेज फ्रॉड है। ऐसे मैसेज पर भरोसा करने से वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।