X
X

Fact Check : कर्नाटक चुनाव में NDTV के नाम से वायरल प्री-पोल का आंकड़ा मनगढ़ंत और फेक

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ग्राफिक में मौजूद अधिकांश ओपिनियन पोल के आंकड़े गलत हैं।  एनडीटीवी ने अभी तक अपना ओपिनियन पोल आयोजित नहीं किया है। एडिटिंग के जरिए गलत ओपिनियन की तस्वीर को बनाकर शेयर किया जा रहा है।

  • By: Pragya Shukla
  • Published: May 5, 2023 at 05:58 PM
  • Updated: May 8, 2023 at 05:06 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर NDTV की एक कथित ग्राफिक प्लेट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस बार कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीतने वाली है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ग्राफिक में मौजूद अधिकांश ओपिनियन पोल के आंकड़े गलत हैं।  एनडीटीवी ने अभी तक अपना ओपिनियन पोल  आयोजित नहीं किया है। एडिटिंग के जरिए गलत ओपिनियन की तस्वीर को बनाकर शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल ?

ट्विटर यूजर Spirit of Congress ने 2 मई 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। यूजर ने अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, ब्रेकिंग नाउ – कर्नाटक चुनाव…अधिकांश ओपिनियन पोल भविष्यवाणी कर रहे हैं कि कर्नाटक में बीजेपी को सबसे बड़ी हार मिलने वाली है। 40% कमीशन सरकार के खिलाफ भारी सत्ता विरोधी लहर इस हाल का कारण होगी। एनडीटीवी का पोल ट्रैकर इस बात को कह रहा है।

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने एनडीटीवी की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। वायरल ओपिनियन पोल से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई। हालांकि, एनडीटीवी ने लोकनीति सेंटर के साथ मिलकर कई अन्य मुद्दों पर ओपिनियन पोल जरूर किए हैं।  पहला पोल चैनल ने इस मुद्दे पर किया था कि कर्नाटक में मतदाताओं को किस पार्टी का प्रचार सबसे ज्यादा दिख रहा है? इस पोल में बीजेपी सबसे आगे रही थी। जबकि दूसरा पोल इस पर किया था कि राज्य के लिए सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री कौन है। इस पोल में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री पाए गए थे।

हमने एनडीटीवी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। इस दौरान दावे से जुड़ा एक ट्वीट 3 मई 2023 को पोस्ट हुआ मिला। ट्वीट में वायरल पोल को फेक बताते हुए कैप्शन में लिखा है, फेक ट्वीट अलर्ट | एनडीटीवी के नाम से कर्नाटक चुनाव का लेकर एक ओनियन पोल की तस्वीर वायरल हो रही है, जो कि गलत है। हमारे असली #PollOfExitPolls के बारे में जानने के लिए हमारे साथ 10 मई की शाम को जुड़ें। 

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल पोस्ट में मौजूद अन्य चैनलों के ओपिनियन पोल के बारे में सर्च करना शुरू किया। हमने पाया कि Zee News Matrize Karnataka, Suvarna News – Jan Ki Baat और TV9 Kannada, के पोल के मुताबिक, भाजपा को ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।

चार अन्य, एबीपी न्यूज – सी वोटर, लोक पोल, सी-डेली ट्रैकर और एडिना न्यूज के पोल के अनुसार, राज्य में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलेगीं। हमने पाया कि वायरल पोस्ट में केवल दो नतीजे – ईडीना (Eedina) न्यूज और लोक पोल के सही आंकड़े दिए हैं, बाकी सभी  गलत हैं। 

अधिक जानकारी के लिए हमने एनडीटीवी के एक पत्रकार पीयूष कुमार से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है।

जांच के आखिर में हमने वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के पेज की स्कैनिंग की। हमने पाया कि यूजर कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। यूजर को 93 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर अक्टूबर 2015 से ट्विटर पर सक्रिय है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ग्राफिक में मौजूद अधिकांश ओपिनियन पोल के आंकड़े गलत हैं।  एनडीटीवी ने अभी तक अपना ओपिनियन पोल आयोजित नहीं किया है। एडिटिंग के जरिए गलत ओपिनियन की तस्वीर को बनाकर शेयर किया जा रहा है।

  • Claim Review : एनडीटीवी के पोल ट्रैकर के मुताबिक कार्नाटक में कांग्रेस की होगी जीत।
  • Claimed By : ट्विटर यूजर Spirit of Congress
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later