Fact Check: न्यूज एंकर रुबिका लियाकत के नाम से शेयर किया जा रहा सांप्रदायिक बयान वाला यह वीडियो असल में काजल सिंगला का है
मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देती महिला न्यूज एंकर रुबिका लियाकत नहीं, बल्कि काजल सिंगला हैं। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गुजरात पुलिस काजल को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Nov 19, 2024 at 05:33 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने मुस्लिमों के खिलाफ यह भड़काऊ बयान दिया है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रही महिला रुबिका लियाकत नहीं, बल्कि काजल सिंगला है। काजल को गुजरात पुलिस नफरती भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार भी कर चुकी है।
क्या है वायरल पोस्ट
एक्स यूजर @Vini__007 ने 17 नवंबर को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए इसे रुबिका लियाकत का बताया।
फेसबुक यूजर Narender Modi Samrthak ने भी वायरल वीडियो को रुबिका लियाकत का बताते हुए शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को देखा तो उसमें ऑफिशियल काजल सिंगला का लोगो दिखा। इसके आधार पर गूगल पर सर्च करने पर हमें काजल सिंगला का फेसबुक पेज मिला। 1 मई 2024 को इस पेज से वीडियो को पोस्ट किया गया है।
प्रोफाइल के अनुसार, काजल अहमदाबाद में रहती हैं। प्रोफाइल पर इस तरह के अन्य भड़काऊ पोस्ट देखी जा सकती हैं।
Kajal HINDUsthani नाम के एक्स हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। 19 जनवरी 2024 को इस अकाउंट से वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को पोस्ट किया गया है।
10 अप्रैल 2023 को आजतक की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, काजल हिन्दुस्तानी को रामनवमी के मौके पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनको गुजरात पुलिस ने गिर सोमनाथ जिले से गिरफ्तार किया था। काजल गुजरात के जामनगर की रहने वाली हैं और उनका असली नाम काजल सिंगला है।
गुजरात के ब्यूरो हेड शत्रुघ्न शर्मा ने वीडियो में दिख रही महिला के काजल सिंगला होने की पुष्टि की।
इससे पहले काजल सिंगला को आईपीएस अधिकारी बताकर पोस्ट वायरल हुई थी। विश्वास न्यूज की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देती महिला न्यूज एंकर रुबिका लियाकत नहीं, बल्कि काजल सिंगला हैं। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गुजरात पुलिस काजल को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
- Claim Review : न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने मुस्लिमों के खिलाफ यह भड़काऊ बयान दिया है।
- Claimed By : X User- Vini__007
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...