विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जेपी नड्डा के वीडियो को दुष्प्रचार की मंशा से एडिट कर वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो में उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के लिए सीपीएम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो को एडिट कर उनके बयान को बदल दिया गया।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जेपी नड्डा के वीडियो को दुष्प्रचार की मंशा से एडिट कर वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो में उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के लिए सीपीएम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो को एडिट कर उनके बयान को बदल दिया गया।
फेसबुक यूजर भारत जोड़ो विद राहुल गांधी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “आज @JPNadda जी ने सच बोल ही दिया….सुनिए, “BJP की सरकार मतलब बलात्कार।”
पोस्ट के आकाईव वर्जन को यहां देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। इस दौरान हमें पूरा वीडियो जेपी नड्डा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 12 जनवरी 2023 को शेयर किया गया है। वीडियो में 21.18 से लेकर 21.57 मिनट तक जेपी नड्डा के असली बयान को सुना जा सकता है। वो कहते हैं, अगर आपको बीजेपी को याद करना है, तो आपको बीजेपी के साथ-साथ सीपीएम को भी याद करना होगा। याद रखो सीपीएम की सरकार मतलब बलात्कार, सीपीएम की सरकार मतलब बंद, सीपीएम की सरकार मतलब हड़ताल, सीपीएम की सरकार मतलब नारेबाजी। सीपीएम की सरकार यानी इम्पलॉई के द्वारा इम्पलॉई से लेवी लेना। सीपीएम की सरकार मतलब महंगा चंदा इकट्ठा करना, सीपीएम की सरकार इसका मतलब राजनीतिक दृष्टि से लोगों को समाप्त करना, सीपीएम की सरकार मतलब अपने विरोधियो की घर में घुसकर जीवनलीला समाप्त करना। ये होता है सीपीएम की सरकार। बीजेपी की सरकार मतलब हाईवे, बीजेपी की सरकार मतलब इंटरनेट, बीजेपी की सरकार मतलब रेलवे, बीजेपी की सरकार मतलब एयरवेज, बीजेपी की सरकार यानी हॉस्पिटल, बीजेपी की सरकार मतलब भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त सरकार। ये हमको समझना होगा।”
विश्वास न्यूज को जेपी नड्डा के असली बयान का वीडियो बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 13 जनवरी 2023 को शेयर किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें जेपी नड्डा के असली बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट अमर उजाला और एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार, त्रिपुरा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी के चलते जेपी नड्डा ने 12 दिसंबर 2022 को त्रिपुरा का दौरा किया था। उन्होंने रैली में कांग्रेस और सीपीएम पर जमकर हमला बोला था।
विश्वास न्यूज ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है और यह वीडियो एडिटेड है। जेपी नड्डा ने हाल ही में त्रिपुरा में रैली की थी। उस दौरान उन्होंने ये बयान सीपीएम सरकार को लेकर दिया था।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फेक दावे को शेयर करने वाले यूजर भारत जोड़ो विद राहुल गांधी के फेसबुक हैंडल की सोशल स्कैनिंग की। फेसबुक पर यूजर को 150 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल को खंगालने के बाद हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जेपी नड्डा के वीडियो को दुष्प्रचार की मंशा से एडिट कर वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो में उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के लिए सीपीएम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो को एडिट कर उनके बयान को बदल दिया गया।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।