गुजरात में डीप ड्रिपेशन सिस्टम की वजह से कुछ दिन से भारी बारिश हुई है। इस वजह से वहां के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहां की बाढ़ के नाम से वायरल हो रहा वीडियो जोधपुर का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मानसून के मौसम में देश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। गुजरात के कई इलाकों में तो हालात काफी खराब हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बारिश के कारण सड़क पर काफी तेज पानी में दोपहिया वाहन को बहते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो गुजरात में हुई बारिश का है, जबकि कुछ इसे मुंबई का बता रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है। इसका गुजरात से कोई संबंध नहीं है। हां, गुजरात के कई इलाकों में कुछ दिन से भारी बारिश का दौर चल रहा है। इस वजह से गुजरात के कुछ शहरों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
एक्स यूजर @IamNarenderawat ने 27 अगस्त को वीडियो और दो तस्वीरें शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए इन्हें गुजरात से जोड़ा।
यूट्यूब चैनल Any Hindi News ने भी इस वीडियो को गुजरात का बताते हुए पोस्ट किया है।
इंस्टाग्राम यूजर ayazkhanactor (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को मुंबई का बताते हुए शेयर किया है।
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें बोल रहा शख्स इसे जोधपुर में हुई बारिश का वीडियो बता रहा है।
वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च करने पर यह हमें Ramroop fitness यूट्यूब चैनल पर 19 अगस्त को अपलोड मिला। इसमें जोधपुर का हैशटैग इस्तेमाल किया गया है।
एक अन्य यूट्यूब चैनल पर 15 अगस्त का इस वीडियो का छोटा हिस्सा अपलोड कर इसे जोधपुर में हुई बारिश का बताया गया है।
एक्स यूजर Shenaz ने इस वीडियो को 30 जून को जोधपुर का बताते हुए पोस्ट किया है।
वीडियो में मंदिर का नाम दूधेश्वर महादेव मंदिर लिखा दिख रहा है। इस आधार पर सर्च करने पर हमें गूगल मैप पर यह मंदिर मिला।
इस बारे में जोधपुर के स्वतंत्र पत्रकार रंजन दवे का कहना है कि वायरल वीडियो जोधपुर का है, गुजरात का नहीं। यह काफी दिन पुराना है। वहां का क्षेत्र संकरा है तो अक्सर बारिश से पानी सड़क पर तेजी से बहने लगता है।
इससे यह तो साफ हो गया कि वायरल वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है, लेकिन गुजरात के कई शहरों में कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। 29 अगस्त को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है कि गुजरात में भारी बारिश के कारण तीन दिन में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। 28 अगस्त को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। विश्वामित्री नदी में बाढ़ आने से वडोदरा के कई इलाकों में पानी भर गया है। कई नदियां खतरे के निशान ऊपर बह रही हैं।
भारतीय मौसम विभाग के एक्स हैंडल पर 29 अगस्त को जारी किए गए डेटा के अनुसार, 28 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 29 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक सौराष्ट्र और कच्छ में सबसे ज्यादा बारिश कच्छ के नखतरना स्टेशन पर 20 सेमी यानी 200 मिमी दर्ज की गई है।
इसी तरह से 28 अगस्त को भारतीय मौसम विभाग के एक्स हैंडल से पोस्ट कर जानकारी दी गई कि 28 की सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में द्वारका में 430 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इससे गुजरात में हो रही बारिश का अंदाजा लगाया जा सकता है। मौसम विभाग द्वारा 29 अगस्त को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, कल सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर से डीप डिप्रेशन धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ा था। इसके अरब सागर और उससे लगते सौराष्ट्र व पाकिस्तान के तट पर पहुंचने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, जब हवा की गति 31 से 61 किमी प्रति घंटा के बीच होती है, तो इसे डिप्रेशन कहते हैं और जब हवा की गति 50 से 61 किमी प्रति घंटा के बीच होती है, तो इस स्थिति को डीप डिप्रेशन कहते हैं। 62 से 88 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने पर यह चक्रवाती तूफान कहलाता है।
स्काईमेट के यूट्यूब चैनल पर 28 अगस्त को अपलोड वीडियो के अनुसार, गुजरात पर बने डीप डिप्रेशन की वजह से पिछले दो-तीन दिन से गुजरात में भारी बारिश हो रही है। आधा से ज्यादा गुजरात बाढ़ की चपेट में आ गया है। अगर यह सिस्टम समुद्र से आ रहा होता तो और अधिक तबाही होती, क्योंकि समुद्र से इसे जो मॉइश्चर मिलता, वो काफी अधिक होता। गनीमत रही कि यह सतह से आया था। धीरे-धीरे यह वेदर सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा और समुद्र में चला जाएगा।
इस पर 29 अगस्त को अपलोड वीडियो में बताया गया है कि सितंबर में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। मानसून आगे बढ़ सकता है। अब तक देश में 7 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। डीप डिप्रेशन ने गुजरात में तबाही मचा दी है।
इस बारे में स्काईमेट वेदर के साइंटिस्ट महेश पलावत का कहना है कि डीप डिप्रेशन सिस्टम बनने के कारण गुजरात में कुछ दिन से बारिश हो रही थी। जब कम दबाव का क्षेत्र बनता है, तो हवाएं ऊपर उठती है और बादल बनते हैं। अब यह अरब सागर में चला जाएगा। डीप डिप्रेशन में समुद्री तूफान से बस एक स्तर नीचे है। अब गुजरात को भारी बारिश से राहत मिल जाएगी।
अंत में हमने वीडियो को गुजरात का बताकर शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर के 83.6 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: गुजरात में डीप ड्रिपेशन सिस्टम की वजह से कुछ दिन से भारी बारिश हुई है। इस वजह से वहां के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहां की बाढ़ के नाम से वायरल हो रहा वीडियो जोधपुर का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।