कोरोना को देखते हुए रिलायंस जियो की तरफ से 2399 रुपये का प्लान मुफ्त में दिए जाने का दावा गलत है। वायरल मैसेज के साथ शेयर किए जा रहे लिंक पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर रिलायंस जियो को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के समय बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुकेश अंबानी ने 10 हजार जियो यूजर्स को 2399 रुपया का 12 महीने रिचार्ज वाला प्लान मुफ्त में देने का वादा किया है। वायरल मैसेज में एक लिंक शेयर किया जा रहा है और फ्री रिचार्ज के लिए लोगों से इसपर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जा रहा है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। जियो की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। पहले भी जियो के अलग-अलग मूल्य के रिचार्ज के लिए इससे मिलते-जुलते दावे वायरल हो चुके हैं। साइबर और आईटी एक्सपर्ट्स ऐसे क्लिकबेट लिंक पर क्लिक करने को लेकर चेता रहे हैं। इस तरह की तकनीक अपना लोगों की निजी जानकारियां चुराई जा सकती हैं।
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी ये वायरल मैसेज फैक्ट चेक के लिए मिला है। कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें यही वायरल मैसेज फेसबुक पर भी मिला। Bijay Yadav Alex नाम के फेसबुक यूजर ने इस वायरल दावे को पोस्ट किया है। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले इस दावे को इंटरनेट पर खोजा। अगर मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने ऐसा कोई वादा किया होता, तो प्रामाणिक मीडिया संस्थान इसकी रिपोर्टिंग जरूर करते। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
वायरल मैसेज में एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक करने पर https://getjiofree.online/# नाम की वेबसाइट खुल रही है। इस वेबसाइट पर यूजर के नाम और नंबर जैसी निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं। यहां पर मात्रात्मक और भाषाई अशुद्धियां भी देखी जा सकती हैं। इसके बाद अगले चरण में जियो के प्रचार और वेरिफिकेशन के नाम पर इसे वॉट्सऐप पर 10 लोगों के साथ शेयर करने को कहा जा रहा है।
ये वेबसाइट जियो की आधिकारिक वेबसाइट से भी मेल नहीं खाती। रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com है और यहां ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है, जो वायरल दावे की पुष्टि करे। विश्वास न्यूज जियो के नाम पर पहले भी ऐसे वायरल दावों की पड़ताल कर चुका है। आईटी एक्सपर्ट्स अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। अक्सर ऐसे ऑफर्स की आड़ में यूजर्स की निजी जानकारियों को चुराने या मालवेयर की मदद से सिस्टम हैक करने की कोशिश की जाती है। ऐसे ही वायरल दावों पर पहले किए गए फैक्ट चेक को यहां नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को लेकर सीधे जियो के कस्टमर केयर से संपर्क किया। कस्टमर केयर अधिकारी प्रशांत ने कहा कि रिलायंस जियो की तरफ से 2399 रुपये का प्लान फ्री में नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं। यूजर्स को इनपर भरोसा करने की बजाय आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी को देखना चाहिए।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Bijay Yadav Alex की प्रोफाइल को स्कैन किया। यह प्रोफाइल नवंबर 2016 में बनाई गई है और यूजर काठमांडू, नेपाल के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: कोरोना को देखते हुए रिलायंस जियो की तरफ से 2399 रुपये का प्लान मुफ्त में दिए जाने का दावा गलत है। वायरल मैसेज के साथ शेयर किए जा रहे लिंक पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।